Edited By suman prajapati, Updated: 14 Nov, 2024 01:49 PM
बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा इस वक्त बड़ी मुसीबतों में फंसे हुए हैं। रेमो और उनकी पत्नी लिजेल डिसूजा के खिलाफ 12 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज है, जिसके अंतर्गत बीते दिन क्राइम ब्रांच ने उनसे छह घंटे तक पूछताछ की थी। वहीं, अपने...
मुंबई. बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा इस वक्त बड़ी मुसीबतों में फंसे हुए हैं। रेमो और उनकी पत्नी लिजेल डिसूजा के खिलाफ 12 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज है, जिसके अंतर्गत बीते दिन क्राइम ब्रांच ने उनसे छह घंटे तक पूछताछ की थी। वहीं, अपने खिलाफ चल रहे इस केस को निरस्त करवाने रेमो सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे, जिस पर अब SC ने नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने मुकदमे पर रोक लगाने से मना करते हुए कहा कि वह अगले सप्ताह मामले की सुनवाई करेंगे।
आज हुई संक्षिप्त सुनवाई में जजों ने रेमो के वकील से पूछा कि वह 2020 में कोर्ट से जारी समन को रद्द करवाने 2024 में सुप्रीम कोर्ट क्यों आए हैं? वकील ने बताया कि उनकी रिवीजन याचिका हाई कोर्ट में लंबित थी। इस पर बेंच ने कहा कि याचिकाकर्ता ने अपनी तरफ से समन को चुनौती देने में देरी नहीं की है। इसलिए, हम मामले से जुड़े पक्षों को नोटिस जारी कर रहे हैं।
जस्टिस सूर्य कांत और उज्ज्वल भुइयां की बेंच ने मामले के शिकायतकर्ता के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है, कोर्ट ने मुकदमे पर रोक लगाने से मना करते हुए कहा कि वह अगले सप्ताह मामले की सुनवाई करेंगे।
क्या है मामला
दरअसल, 2016 में दर्ज इस केस में रेमो पर फ़िल्म 'अमर मस्ट डाई' बनाने के लिए गाज़ियाबाद के सतेंद्र त्यागी से 5 करोड़ रुपए लेने और वादे के मुताबिक दोगुनी रकम न लौटाने का आरोप है। त्यागी का कहना है कि उन्होंने 2013 में रेमो को पैसे दिए थे, लेकिन यह फिल्म कभी बनी ही नहीं। पुलिस इस मामले में जांच पूरी कर रेमो के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। वहीं इलाहाबाद हाई कोर्ट पहले ही केस रद्द करने से मना कर चुकी है।