Edited By Updated: 18 May, 2017 04:43 PM

बॉलीवुड में कई एेसे स्टार्स है जिन्होंने अपना नाम फिल्मी जगत में आने के लिए बदल लिया है।
मुंबई: बॉलीवुड में कई एेसे स्टार्स है जिन्होंने अपना नाम फिल्मी जगत में आने के लिए बदल लिया है। कई स्टार्स एेसे भी जिन्होंने अपने सरनेम को ही हटा दिया है। ऐसी ही रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन है। रेखा जब इंडस्ट्रीज में आई थी तब उनका नाम भानुरेखा गणेशन था। लेकिन बॉलीवुड में उन्हें रेखा के नाम से ही पहचान मिली और तब से वह इसी नाम से मशहूर हैं।