Edited By suman prajapati, Updated: 02 Mar, 2025 04:30 PM
नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की दुनिया में सबसे बड़ा नाम बन चुका है। हाल ही में इस प्लेटफॉर्म ने बड़ी सफलता हासिल की है, जिससे उसकी लोकप्रियता और बढ़ गई है। नेटफ्लिक्स ने हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नताली पोर्टमैन की आगामी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म...
मुंबई. नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की दुनिया में सबसे बड़ा नाम बन चुका है। हाल ही में इस प्लेटफॉर्म ने बड़ी सफलता हासिल की है, जिससे उसकी लोकप्रियता और बढ़ गई है। नेटफ्लिक्स ने हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नताली पोर्टमैन की आगामी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘गुडसेक्स’ के करोड़ों रुपए चुकाकर स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल किए हैं। वहीं, हाल ही में मशहूर सिंगर मीका सिंह ने रणवीर और समय रैना द्वारा किए गए विवादित बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने शो में हुए ट्रेंडिंग गालियों और विवादित शब्दों के बारे में चिंता जताते हुए कहा कि इससे युवा पीढ़ी गलत रास्ते पर जा सकती है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें
जब मैंने आखिरी बार तुम्हारा हाथ..पिता की मौत पर फिर भावुक हुईं Edin Rose, बचपन की तस्वीरें शेयर कर किया याद
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 18 में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नजर आई एक्ट्रेस एडिन रोज इन दिनों एक बेहद कठिन समय से गुजर रही हैं। कुछ दिन पहले ही उनके पिता का निधन हो गया और अब उन्होंने अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है।
गोविंदा के तलाक की लगातार उड़ रहीं अफवाहों पर अब बहन कामिनी ने किया रिएक्ट
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर फैल रहीं सुनीता आहुजा संग अपने तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि, गोविंदा की भांजी आरती, भांजे कृष्णा अभिषेक और विनय आनंद उनके तलाक पर चुप्पी तोड़ चुके हैं, लेकिन यह खबरें फिर भी लगातार वायरल हो रही हैं। इसी बीच हाल ही में गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने भी अपने भाई-भाभी के तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है।
दो युवकों ने बनाया कैटरीना कैफ के संगम स्नान का वीडियो, रवीना टंडन ने की कड़ी निंदा
एक्ट्रेस रवीना टंडन हाल ही में महाकुंभ गई थी, जहां उन्हें बेटी राशा थडानी के साथ देखा गया। इस दौरान कैटरीना कैफ भी महाकुंभ में मौजूद थीं और उन्होंने संगम में स्नान किया था। कैटरीना के स्नान के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें कई लोगों ने रिकॉर्ड किया। अब, इन्हीं में से एक वीडियो पर रवीना टंडन ने प्रतिक्रिया दी है।
Netflix की सबसे बड़ी डील, 481 करोड़ में खरीदे नताली पोर्टमैन की फिल्म ‘गुडसेक्स’ के राइट्स
नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की दुनिया में सबसे बड़ा नाम बन चुका है। हाल ही में इस प्लेटफॉर्म ने बड़ी सफलता हासिल की है, जिससे उसकी लोकप्रियता और बढ़ गई है। नेटफ्लिक्स ने हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नताली पोर्टमैन की आगामी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘गुडसेक्स’ के स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल किए हैं। इसके लिए नेटफ्लिक्स ने एक बड़ी रकम चुकाई है, जिसके बाद यह डील सुर्खियों में आ गई है।
‘प्लस साइज’ एक्ट्रेस कहे जाने अंजलि आनंद ने जाहिर की नाराजगी, कहा-अगर ऋषि कपूर जैसे स्टार्स को..
स्टार प्लस के मशहूर शो ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अंजलि आनंद इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' को लेकर चर्चा में हैं। इस वेब सीरीज में वह बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी के साथ नजर आ रही हैं। इसी बीच हाल ही में अंजलि ने अपनी नई सीरीज और करियर से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया और साथ ही भावनाओं को भी व्यक्त किया।
सोनम कपूर ने सिगरेट से की मुंबई की हवा की तुलना तो भड़के लोग बोले-पहले मर्सडीज और माईबैक का इस्तेमाल बंद करें
मुंबई जहां करोड़ों लोगों की कर्म भूमि है, वहीं वहां की एयर क्वालिटी अच्छी नहीं है। वहां का AQI 119 है, जो बेहद खराब है। ऐसे में हाल ही में एक्ट्रेस सोनम कपूर ने इसे लेकर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जहां कई लोग सोनम के इस पोस्ट का पूरा समर्थन कर रहे हैं, वहीं कई इसे लेकर एक्ट्रेस को ही ट्रोल कर रहे हैं।
प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद पहली बार साथ स्पॉट हुए सिद्धार्थ-कियारा, हाथों में हाथ थामे बेहद खुश दिखा कपल
बी-टाउन के चर्चित कपल्स में से एक कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है। कपल जल्द ही पेरेंट्स बनने जा रहा है। इस खुशखबरी के बाद पैपराजी और फैंस की नजरें कपल की हर एक्टिविटी पर है। हाल ही में पेरेंट्स-टू-बी इस कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया, जहां दोनों के बेहद खूबसूरत अंदाज देखने को मिला। सिड-कियारा की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
मानहानि केस में कंगना से सुलह होने के बाद जावेद अख्तर का पहला रिएक्शन-दूसरी परेशानी मोल लूंगा..
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और प्रसिद्ध स्क्रीनराइटर-गीतकार जावेद अख्तर के बीच आखिरकार एक लंबा कानूनी संघर्ष समाप्त हो गया। यह मामला 2020 में तब शुरू हुआ था, जब जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया था। पांच साल तक चला यह केस कंगना के माफी मांगने के बाद खत्म हो गया और अब दोनों के बीच सुलह हो गई। इसके बाद, कंगना ने सोशल मीडिया पर जावेद अख्तर के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने इस मामले के खत्म होने का जिक्र किया। इसके बाद अब जावेद अख्तर का भी इस मामले पर पहला रिएक्शन सामने आया है।
युवा पीढ़ी इन्हें फॉलो करती है..रणवीर-समय की गालियों पर भड़के मीका सिंह
समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स सेक्स पर विवादित कमेंट किया था, जिस पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया। उनके खिलाफ देशभर में कई जगहों से एफआईआर दर्ज की गईं, साथ ही उनकी कड़ी आलोचना भी हुई। अब हाल ही में मशहूर सिंगर मीका सिंह ने रणवीर और समय रैना द्वारा किए गए विवादित बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने शो में हुए ट्रेंडिंग गालियों और विवादित शब्दों के बारे में चिंता जताते हुए कहा कि इससे युवा पीढ़ी गलत रास्ते पर जा सकती है।
फेमस सिंगर David Johansen की कैंसर से मौत, 75 की उम्र में ली अंतिम सांस
मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है।पंक रॉक म्यूजिक के दिग्गज और न्यू यॉर्क डॉल्स के लीड सिंगर डेविड जोहानसन अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 75 साल की उम्र में निधन हो गया। इस खबर की पुष्टि करते हुए उनकी बेटी ने बताया कि वो पिछले कुछ समय से स्टेज 4 कैंसर से जूझ रहे थे और अब इस दुनिया से चल बसे।