Edited By suman prajapati, Updated: 11 May, 2025 01:36 PM

ऑपरेशन सिंदूर के तीन दिन बाद शनिवार को भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ, लेकिन पाकिस्तान ने इसके 3 घंटे बाद ही इसका उल्लंघन कर दिया। वहीं, सीजफायर की खबर सुनते ही आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स को राहत की सांस मिली और वे इस पर रिएक्ट करते...
मुंबई. ऑपरेशन सिंदूर के तीन दिन बाद शनिवार को भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ, लेकिन पाकिस्तान ने इसके 3 घंटे बाद ही इसका उल्लंघन कर दिया। वहीं, सीजफायर की खबर सुनते ही आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स को राहत की सांस मिली और वे इस पर रिएक्ट करते नजर आए। इन्हीं में से एक रवीना टंडन का सीजफायर पर पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।
रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए भारत-पाक सीजफायर पर रिएक्ट किया और लिखा- 'अगर ये (सीजफायर) सच है, तो ये एक स्वागत के काबिल फैसला है, लेकिन कोई गलती न करें, जिस दिन भारत फिर से स्टेट स्पॉन्सर आतंकवाद से लहूलुहान होगा, ये जंग की कार्रवाई होगी और फिर इसके लिए भुगतान करना होगा। IMF को इस बात पर नजर रखनी चाहिए कि उनका पैसा कहां जाता है, बड़ी शक्तियों ने अपने पिछले कर्जों का भुगतान करने के लिए या और गोला-बारूद खरीदने के लिए या जो भी हो, इस कर्ज को मंजूरी दी होगी, लेकिन अभी और कभी भी भारत फिर से लहूलुहान नहीं होना चाहिए।'
रवीना ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- 'सीजफायर लेकिन कुछ बातें बिलकुल स्पष्ट हैं। मैं एक नागरिक के तौर पर अपने देश का हर मुमकिन तरीके से सपोर्ट करूंगी। मेरा देश मेरा जीवन, भारत हमेशा। इससे हमें पता चल गया है कि कौन दोस्त है और कौन नहीं। मेरे देश का दुश्मन मेरा दुश्मन है। दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ तेजी से काम करना चाहिए।'

एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया और यूजर्स इस पर अपनी खूब प्रतिक्रिया देते नजर आए।