जापान के इस लक्जरी क्लोदिंग ब्रांड की Brand Ambassador बनी Rashmika Mandanna

Edited By Sonali Sinha, Updated: 16 Mar, 2023 01:53 PM

rashmika mandanna appointed as the indian brand ambassador for onitsuka tiger

रश्मिका मंदाना बनी एक जापानी लक्जरी क्लोदिंग ब्रांड के लिए भारत की पहली ब्रांड एम्बेसडर

नई दिल्ली। स्टाइल आइकन और लाखों दिल की धड़कन रश्मिका मंदाना को एक जापानी फैशन ब्रांड ओनित्सुका टाइगर ने भारत का अपना पहला ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया है। दरअसल अपने स्टाइलिश व्यक्तित्व, प्लेफुल वाइब और कमाल की एनर्जी के साथ, रश्मिका ब्रांड के साथ अच्छी तरह से मेल खाती है। वह मिलान फैशन वीक में ओनित्सुका टाइगर के ऑटम/विंटर 2023 शोकेस में भी मौजूद थीं।

 

कन्नड़, तेलुगु, हिंदी और तमिल सिनेमा में अपने अभिनय कौशल के लिए क्रिटिकली और कमर्शियली अक्लेम्ड, बहुमुखी और अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस, रश्मिका ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपने लिए एक अलग जगह बनाई है। देश के हर कोने में उनके फैन्स मौजूद है और उन्हें 'नेशनल क्रश ऑफ इंडिया' से भी जाना जाता हैं। इंडियन मार्केट में भी रश्मिका की पहुंच कमाल की है और  इंस्टाग्राम (@rashmika_mandanna) पर 36 मिलियन फॉलोअर्स के साथ वो सभी के दिलों पर राज करती हैं। वह फोर्ब्स इंडिया की सबसे प्रभावशाली अभिनेताओं की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं।

 

 

ऐसे यह रश्मिका की एक और जीत है, जो लगातार लोगों के दिलों पर छाई हुई हैं। विभिन्न कैटेगरी में ग्लोबल ब्रांडों के सबसे बड़े ब्रांड का प्रतिनिधित्व करते हुए, रश्मिका पूरी तरह फॉर्म में हैं। काम के मोर्चे पर, वह नेक्स्ट रणबीर कपूर के साथ 'एनिमल' में दिखाई देंगी। उनके पास पाइपलाइन में 'पुष्पा' का बहुप्रतीक्षित सीक्वल भी है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!