Edited By Updated: 15 Dec, 2016 05:48 PM

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह हमेशा कुछ ना कुछ कंट्रोवर्सी करके सुर्खियों में आ ही जाते हैं। हाल ही में आई फिल्म ''बेफिक्रे'' में रणवीर ने पहली बार रेड अंडरवियर में न्यूड सीन्स किए हैं
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह हमेशा कुछ ना कुछ कंट्रोवर्सी करके सुर्खियों में आ ही जाते हैं। हाल ही में आई फिल्म 'बेफिक्रे' में रणवीर ने पहली बार रेड अंडरवियर में न्यूड सीन्स किए हैं जिसे लेकर रणवीर चारों तरह चर्चाओं में हैं।
लेकिन अब रणवीर की एक न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में रणवीर फुल न्यूड होकर बाथटब में लेटे दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रणवीर का ये फोटो एक फोटोशूट का हिस्सा है। जिसे रणवीर ने न्यूड होकर क्लिक कराया था। हालांकि उनका ये फोटोशूट कई साल पुराना है। जो कि रणवीर के अभी 'बेफिक्रे' में सेमी न्यूड सीन देने के बाद वायरल हो रहा है। रणवीर के लिए न्यूड होना कोई शर्म की बात नहीं है। रणवीर खुद कहते हैं कि उन्हें न्यूड होने से कोई प्रोब्लम नहीं है।