जब बेटी संग रेस्टोरेंट गए रंजीत को देख लोग समझने लगे घटिया इंसान, एक्टर का छलका दर्द, बोले- 'मैं कॉल गर्ल्स के साथ नहीं घूमता'

Edited By suman prajapati, Updated: 07 Dec, 2023 01:27 PM

ranjeet s pain on being considered a bad person after seeing with his daughter

दिग्गज एक्टर रंजीत..हिंदी फिल्मों के खूंखार विलेन, जिनका चेहरा देख लोग डर जाते थे, लड़कियां छिप जाती थी। एक्टर ने फिल्मों में अपनी एक्टिंग से तो खूब पॉपुलैरिटी हासिल की, लेकिन लोगों के मन में उनकी इमेज एक विलेन की तरह ही बन गई। लोग आज भी उन्हें एक...

बॉलीवुड तड़का टीम. दिग्गज एक्टर रंजीत..हिंदी फिल्मों के खूंखार विलेन, जिनका चेहरा देख लोग डर जाते थे, लड़कियां छिप जाती थी। एक्टर ने फिल्मों में अपनी एक्टिंग से तो खूब पॉपुलैरिटी हासिल की, लेकिन लोगों के मन में उनकी इमेज एक विलेन की तरह ही बन गई। लोग आज भी उन्हें एक विलेन की तरह ही देखते हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने इस पर अपना दर्द बयां किया है। 

PunjabKesari

 

रंजीत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वह अपनी बेटी के साथ जब घूमने के लिए जाया करते थे, तो लोग बहुत ही घटिया कमेंटबाजी करते थे। एक पुराना किस्सा याद करते हुए उन्होंने बताया, 'जब मेरी बेटी दिल्ली में पढ़ती थी तो मैं उससे मिलने के लिए वहां आता-जाता था। हम साथ में बाहर खाने के लिए जाते थे। ऐसे ही एक बार जब मैं एक रेस्टोरेंट में उसके साथ गया तो लोग मुझे देखकर कमेंट करने लगे कि कितना घटिया इंसान है। जवान लड़कियों के साथ बाहर घूम रहा है। वहीं, हमारे बगल में एक फैमिली थी। उसमें से एक आदमी अपने परिवार को चिलाकर बोला कि वो लोग मेरी तरफ (रंजीत) न देखें।'

 

PunjabKesari

 

रंजीत ने बताया, 'उसकी इस हरकत से मैं बहुत असहज हो गया था। इसके बाद जब वेटर आया, तो उसने खाने के ऑर्डर का पूछा तो मैंने भी तेज आवाज में कहा, अरे बेटी लेकर आई है, उससे पूछो। इसके फौरन बाद ही, वही आदमी, जो पहले मना कर रहा था, उसने अपनी पत्नी से कहा कि वह मेरे साथ उसकी फोटो खींच दे। इसके बाद मैंने तस्वीरें क्लिक करवाई क्योंकि मैं बताना चाहता था लोगों को कि मैं कॉल गर्ल्स के साथ बाहर नहीं जाता हूं। उनके साथ नहीं घूमता हूं। फिल्मों की वजह से मेरी ऐसी इमेज बन गई थी, जो अक्सर लोगों को डराती थी।'


इससे पहले भी रंजीत ने एक ऐसा किस्सा सुनाया था जब क्रिकेटर कपिल देव की बहू साइड से गले मिलने पर असहज हो गई थी। उन्होंने बताया था कि 'कपिल देव की बहू कुछ मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए आई हुई थीं, तो मेरी आदत है कि मैं हाथ मिलाकर बगल से गले लगता हूं। मैंने ऐसा ही किया और वह असहज हो गईं। तब कपिल देव ने उनसे कहा कि ये वैसा नहीं है, जैसा तू समझती है।'

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!