Edited By suman prajapati, Updated: 14 Oct, 2025 08:16 PM

भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। वो हर सामाजिक और मनोरंजन से जुड़े मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखती हैं। इस बार रानी ने अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में आए एक बच्चे के व्यवहार को लेकर...
मुंबई. भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। वो हर सामाजिक और मनोरंजन से जुड़े मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखती हैं। इस बार रानी ने अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में आए एक बच्चे के व्यवहार को लेकर अपनी नाराज़गी जाहिर की है।
क्या है मामला?
हाल ही में ‘केबीसी 17’ के एक एपिसोड में 10 साल का बच्चा इशित भट्ट हॉट सीट पर बैठा, जहां वो अमिताभ बच्चन के साथ बदतमीजी से पेश आता दिखा और ओवर-कॉन्फिडेंट की वजह से गेम हार गया। क्लिप वायरल होने के बाद लोग इशित को खूब ट्रोल कर रहे हैं। वहीं, भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने इस वायरल वीडियो को देखकर अपनी प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- “यह कैसी शिक्षा है? बुरा लग रहा है कि ये हमारी आने वाली जनरेशन है। अब मेरे घर के बच्चे मुझे ज्यादा तमीज वाले लग रहे हैं… कर ये रहा है और शर्म मुझे आ रही है।”
उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। कई लोगों ने रानी की राय से सहमति जताई तो कुछ ने कहा कि बच्चे को इस तरह ट्रोल करना सही नहीं।
रानी चटर्जी का वर्कफ्रंट
रानी चटर्जी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और कुछ आने वाली हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘परिणय सूत्र’ का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है।