Edited By suman prajapati, Updated: 10 Feb, 2025 05:14 PM
![rakul preet shared experience of spinal injury said i was scared](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_13_017631530rakul-ll.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि, पिछले साल उन्हें रीड़ की हड्डी चोट में चोट लगी थीं। वर्कआउट के दौरान जब वह 80 किलो का डेडलिफ्ट कर रही थीं, तभी अचानक उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई थी।...
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि, पिछले साल उन्हें रीड़ की हड्डी चोट में चोट लगी थीं। वर्कआउट के दौरान जब वह 80 किलो का डेडलिफ्ट कर रही थीं, तभी अचानक उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई थी। डॉक्टरों ने उन्हें दो महीने तक आराम करने की सलाह दी, जिससे रकुल धीरे-धीरे उबर रही थीं। अब हाल ही में उन्होंने इस चोट के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी रिकवरी के सफर को फैंस के साथ शेयर किया है।
रकुल ने ‘गोरी है कलाइयां’ के गाने का एक BTS (बिहाइंड द सीन) वीडियो शेयर किया, जिसमें वह शूटिंग के दौरान की मस्ती करती दिख रही हैं। इस पोस्ट में रकुल ने लिखा, “देखो देखो!! #gorihaikalaiyan के लिए पर्दे के पीछे की सारी मस्ती। गंभीर रीढ़ की चोट के कारण दो महीने के ब्रेक के बाद ये मेरा पहला शूट था और मैं अभी भी ठीक हो रही थी.. मैं बेहद घबराई हुई थी, डरी हुई थी।”
रकुल ने आगे बताया कि इस कठिन यात्रा के दौरान उन्हें किस तरह से अपने को-स्टार्स और टीम का पूरा सपोर्ट मिला। उन्होंने लिखा, “उम्मीद कर रही थी कि मैं इससे उबर जाऊंगी। शुक्र है कि टीम ने मेरा बहुत साथ दिया! @vijayganguly को इतना सपोर्टिव होने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, मेरे कोस्टार @bhumipednekar @arjunkapoor को मेरे साथ धैर्य रखने के लिए और बेशक मेरे पति @jackkybhagnani को मुझे ठीक होने के लिए समय देने के लिए कई बार शूट करने के लिए दबाव डालने के लिए। साथ ही मेरी पूरी फिजियो टीम को भी।”
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/08_29_283074243rakul-preet-singh-6-ll.jpg)
रकुल ने अपनी पोस्ट में यह भी बताया कि उनके लिए यह यात्रा कितनी कठिन थी, क्योंकि उन्हें बिस्तर पर पड़े रहने से लेकर, डांस रिहर्सल करने तक कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्होंने लिखा, “मुझे इस काम के लिए तैयार करने के लिए एक महीने तक बिस्तर पर पड़े रहने से लेकर एक गाना गाने में कपेबल होने तक का यह एक लंबा सफर था। पानी में डांस करने से लेकर रिहैब सेशन तक क्या-क्या नहीं किया… मुझे उम्मीद है कि आप सबको हमारा गाना पसंद आएगा। अभी और हमेशा ढेर सारा प्यार।”
रकुल की इस पोस्ट पर उनके फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोग उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं और खुश हैं कि वह अब चोट से उबर रही हैं।
काम की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह जल्द ही फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ में नजर आएंगी। यह फिल्म 21 फरवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है।