Edited By Smita Sharma, Updated: 14 Feb, 2024 04:47 PM
![rajshri rani gaurav mukesh jain share baby boy first picture](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_2image_16_47_142524315rajshrirani-ll.jpg)
प्यार के इस महीने में 'सुहानी सी एक लड़की' फेम राजश्री रानी के घर नन्हें बच्चे की किलकारी गूंजी। राजश्री रानी ने 1 फरवरी को प्यारे से बेटे को जन्म दिया। शादी के 3 साल बाद राजश्री ने पति गौरव मुकेश जैन संग पहले बच्चे का स्वागत किया।
मुंबई: प्यार के इस महीने में 'सुहानी सी एक लड़की' फेम राजश्री रानी के घर नन्हें बच्चे की किलकारी गूंजी। राजश्री रानी ने 1 फरवरी को प्यारे से बेटे को जन्म दिया। शादी के 3 साल बाद राजश्री ने पति गौरव मुकेश जैन संग पहले बच्चे का स्वागत किया।
बच्चे के जन्म के बाद से ही फैंस कपल के लाडले की झलक देखने के लिए बेकरार थे। वहीं अब कपल ने लगभग 13 दिन बाद अपनी लाडली की तस्वीर फैंस के साथ शेयर की। कपल ने 14 फरवरी वेलेनटाइन डे के दिन अपने लाडले के दीदार फैंस संग करवाए।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_45_361868804rajshri-rani.jpg)
सामने आई तस्वीर में कपल अपने लाडले को बाहों में लिए नजर आए। दोनों प्यारी भरी नजरों से अपने ला़ड़ले को निहार रहे हैं। इस प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए कपल ने लिखा-ज़मीं मिली है हमें आसमां मिला है हमें तेरे मिलने से मुकम्मल जहां मिला है हमें...सभी को वैलेंटाइन्स दिवस और बसंत पंचमी की शुभकामनाएं। फैंस इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_22_110482785rajsri-rani-1.jpg)
राजश्री और गौरव की मुलाकात स्टार प्लस के सीरियल 'सुहानी सी एक लाड़की' में नजर आए थे। इस सीरियल में वैसे तो गौरव ने राजश्री के देवर का किरदार निभाया था लेकिन शो में राजश्री ने अपने देवर को भाई बना लिया था। सेट पर ही दोनों प्यार में पड़ गए और राजश्री ने 20 नवंबर 2020 को गौरव संग शादी रचाई थी।