‘गेम चेंजर्स’ पॉडकास्ट में राजकुमार हिरानी का खुलासा: जब बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी मुन्नाभाई!

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 03 Feb, 2025 01:26 PM

rajkumar hirani reveals in game changers podcast

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के बहुप्रतीक्षित पॉडकास्ट गेम चेंजर्स का पहला एपिसोड रिलीज हो चुका है...

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के बहुप्रतीक्षित पॉडकास्ट गेम चेंजर्स का पहला एपिसोड रिलीज हो चुका है, जिसमें मशहूर फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी मेहमान बने। इस खास बातचीत में हिरानी ने अपनी सिनेमाई यात्रा के कई दिलचस्प किस्से साझा किए, जिनमें उनकी पहली फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस से जुड़ी यादें भी शामिल रहीं। यह फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई, बल्कि आलोचकों की भी खूब सराहना बटोरी।

एपिसोड के दौरान, कोमल नाहटा ने हिरानी से पूछा कि मुन्नाभाई एमबीबीएस की सफलता ने क्या उनकी अगली फिल्मों के लिए दबाव बढ़ा दिया था? अपनी सादगी और विनम्रता के लिए मशहूर हिरानी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "पहली फिल्म को लेकर तो मुझे यह भी याद नहीं कि मैंने कभी सोचा था कि यह कितनी कमाई करेगी या लोग इसे देखने आएंगे भी या नहीं। मैं बस इस बात से खुश था कि फिल्म बन गई।"

हिरानी ने फिल्म की रिलीज़ से जुड़ा एक मज़ेदार और दिल छू लेने वाला वाकया भी सुनाया। उन्होंने कहा, "रिलीज़ के अगले दिन, मेरे असिस्टेंट का फोन आया। उसने कहा, 'सर, चलिए फिल्म देखने चलते हैं। देखते हैं क्या माहौल है।' जब मैं थिएटर पहुंचा तो मैंने गेटकीपर से पूछा कि फिल्म कैसी चल रही है। उसने इशारे में बताया कि हालात ठीक नहीं हैं। लेकिन जब मैं अंदर गया, तो देखा कि लोग फिल्म का आनंद ले रहे थे। तब मुझे समझ आया कि गेटकीपर के इशारे का मतलब 'हाउसफुल नहीं' नहीं था!"

हिरानी ने आगे बताया कि जब उन्होंने अभिनेता बोमन ईरानी के साथ मिलकर दर्शकों के साथ फिल्म देखने का फैसला किया, तो उन्हें एक बड़ा सरप्राइज मिला। "जब हम बाहर निकले, तो 'हाउसफुल' का बोर्ड लगा हुआ था," हिरानी ने मुस्कुराते हुए याद किया। यह पल उनके लिए बेहद खास और अप्रत्याशित था।

गेम चेंजर्स के जरिए कोमल नाहटा भारतीय सिनेमा से जुड़े अनसुने किस्से और अनोखी बातचीत दर्शकों तक पहुंचा रहे हैं। ऐसे और भी दिलचस्प किस्सों के लिए गेम चेंजर्स के यूट्यूब चैनल पर ज़रूर ट्यून करें!

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!