Edited By suman prajapati, Updated: 12 Jul, 2024 01:42 PM
आखिर वो दिन आ ही गया, जब मुकेश अंबानी के बेटे अपनी लेडीलव संग शादी के बंधन में बंध जाएंगे। आज, 12 जुलाई को अनंत अंबानी हमेशा के लिए राधिका मर्चेंट का हाथ थाम लेंगे। इससे पहले कई दिनों से कपल के वेडिंग फंक्शन्स सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी बीच होने...
बॉलीवुड तड़का टीम. आखिर वो दिन आ ही गया, जब मुकेश अंबानी के बेटे अपनी लेडीलव संग शादी के बंधन में बंध जाएंगे। आज, 12 जुलाई को अनंत अंबानी हमेशा के लिए राधिका मर्चेंट का हाथ थाम लेंगे। इससे पहले कई दिनों से कपल के वेडिंग फंक्शन्स सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी बीच होने वाली दुल्हन राधिका का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके पिता इमोशनल होते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, हाल ही में अनंत और राधिका ने गृह शांति पूजा की थी, जहां दोनों की फैमिलीज उन्हें आशीर्वाद देती नजर आई थी। इस पूजा से पोस्ट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्राइड-टू-बी राधिका मर्चेंट अपने पिता वीरेन मर्चेंट को गले लगाती हैं और इस दौरान वह भावुक हो जाते हैं। वहीं, राधिका की मां भी अपनी बेटी को लेकर इमोशनल हो जाती हैं। इस वीडियो को देख यूजर्स भी काफी मायूस हो रहे हैं।
इस वीडियो में राधिका मर्चेंट क्रीम और गोल्डन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जिसे उन्होंने कीमती गहनें पहने हुए हैं। मांग टीका, कुमकुम और गजरा उनके लुक को पूरा कर रहा है। वहीं, राधिका की मां शैला मर्चेंट अपने दामाद अनंत का दिल खोलकर स्वागत कर रही हैं।