राधिका मदान ने 'साहिबा' के लिए अपनी तैयारी का खुलासा किया!

Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Nov, 2024 02:16 PM

radhika madan reveals her preparation for sahiba

राधिका मदान इन दिनों बहुत खुश हैं। अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' में शानदार एक्टिंग के बाद, वह अब गाने 'साहिबा' में अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत रही हैं। इस गाने में वह साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ नजर आ रही हैं, और दोनों की जोड़ी को...


मुंबई: राधिका मदान इन दिनों बहुत खुश हैं। अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' में शानदार एक्टिंग के बाद, वह अब गाने 'साहिबा' में अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत रही हैं। इस गाने में वह साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ नजर आ रही हैं, और दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। जसलीन रॉयल और स्टेबिन बेन द्वारा गाए गए इस गाने ने सभी चार्ट्स में धूम मचा दी है। राधिका का डांस इस गाने की खासियत बन गया है।  

PunjabKesari

आज राधिका ने अपने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा नोट लिखा और बताया कि उन्होंने 'साहिबा' के लिए कैसे मेहनत की। उन्होंने लिखा: "मैंने 'साहिबा' के लिए ऐसे तैयारी की जैसे किसी फिल्म के लिए करती हूं। मैंने अपने किरदार की बॉडी लैंग्वेज, बैकस्टोरी और हर छोटी-बड़ी बात पर काम किया। यह गाना एक म्यूजिकल था, लेकिन हमारी पूरी टीम ने इसे एक फीचर फिल्म की तरह ही लिया। जसलीन रॉयल के गाने ने हम सभी को प्रेरित किया!  


मेरे लिए सबसे मुश्किल था कथक। मैंने पहले कभी कथक नहीं सीखा था, और इसे बिल्कुल शुरुआत से सीखना पड़ा। कम समय और बड़ी उम्मीदों के बीच, टीम को इस बात की सबसे ज्यादा चिंता थी। अब जब इसे इतना प्यार मिल रहा है, तो मैं सिर्फ अपने गुरु राजेंद्र चतुर्वेदी और सुदीप सर को धन्यवाद कह सकती हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया।  

'साहिबा' मेरे दिल के बहुत करीब है और हमेशा रहेगा। इसे इतना प्यार देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।"



गाने में राधिका की पहली झलक से लेकर उनका परफॉर्मेंस और डांस तक, सबकुछ शानदार है। उनकी मेहनत और लगन हर सीन में साफ नजर आती है। अपने खूबसूरत अंदाज और ग्रेसफुल डांस के साथ, राधिका ने इस गाने को यादगार बना दिया है।  

फिलहाल, राधिका अगली बार सुधांशु सायरा की फिल्म 'सना' में नजर आएंगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!