Edited By kahkasha, Updated: 13 May, 2023 12:17 PM
अजय की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म में माधवन शामिल हो गए हैं।
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अजय देवगन की फिल्म भोला के बाद अब सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने निर्देशक विकास बहल के साथ हाथ मिलाया है। जो पैनोरमा स्टूडियो के सहयोग से बनेगी। वहीं, अब खबर है कि फिल्म में आर माधवन भी नजर आने वाले हैं। ऐसा पहली बार होगा जब अजय देवगन और आर माधवन एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे।
इस बात की जानकारी ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा- "अजय की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म में माधवन शामिल हो गए हैं। विकास की सुपरनैचुरल थ्रिलर में दोनों पहली बार साथ नजर आएंगे और अभी इस फिल्म का नाम नहीं रखा गया है।"
बता दें कि, इस अनटाइटल्ड फिल्म को पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले अजय, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा निर्मित किया जा रहा है। फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और जून में फ्लोर पर जाएगी। फिल्म की बड़े पैमाने पर शूटिंग मुंबई, मसूरी और लंदन में की जाएगी।