Edited By suman prajapati, Updated: 02 Dec, 2024 11:58 AM
इस साल की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2: द रूल इस हफ्ते रिलीज़ होने के लिए तैयार है। जबरदस्त ट्रेलर के बाद, मेकर्स ने इसके हिट गानों से दर्शकों की उत्सुकता को बनाए रखा है। रिलीज से पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। इसी बीच मेकर्स ने इसका...
मुंबई. इस साल की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2: द रूल इस हफ्ते रिलीज़ होने के लिए तैयार है। जबरदस्त ट्रेलर के बाद, मेकर्स ने इसके हिट गानों से दर्शकों की उत्सुकता को बनाए रखा है। रिलीज से पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। इसी बीच मेकर्स ने इसका नया सॉन्ग पीलिंग्स रिलीज कर दिया है, जो इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है।
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी से सजा यह गाना इस साल का पावरफुल और जबरदस्त ब्लॉकबस्टर है। पुष्पराज और श्रीवल्ली अपनी शानदार केमिस्ट्री और धमाकेदार परफॉर्मेंस से स्क्रीन पर आग लगा रहे हैं।
सुकुमार द्वारा निर्देशित पुष्पा 2: द रूल अल्लू अर्जुन, रमश्मिका मंदाना और फहाद फासिल द्वारा अभिनीत है। इस फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने किया है और इसका म्यूजिक टी सीरीज ने दिया है। यह फिल्म 5 दिसंबर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।