Edited By Pawan Insha, Updated: 08 Dec, 2019 08:22 PM

पंजाबी गायक विक्की बादशाह का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। विक्की बादशाह की मौत की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है और पंजाबी गायक इससे बहुत आहत हुए हैं। पंजाबी इंडस्ट्री के लोगों को इस खबर से बहुत गहरा सदमा पहुंचा है....
लुधियाना: पंजाबी गायक विक्की बादशाह (Vicky Badshah) का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। विक्की बादशाह की मौत (Vicky Badshah Death) की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है और पंजाबी गायक इससे बहुत आहत हुए हैं। पंजाबी इंडस्ट्री के लोगों को इस खबर से बहुत गहरा सदमा पहुंचा है। विक्की बादशाह की कव्वाली (Vicky Badshah Qawwali) लोगों में काफी हिट है।
Vicky Badshah Photo

मशहूर गायक मास्टर सलीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी पुष्टि की है। आप भी देखें मास्टर सलीम द्वारा शेयर की गई ये पोस्ट।