पंजाबी गानों के प्रोड्यूसर केवी ढिल्लों को मिली जान से मारने की धमकी, दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला का भी किया जिक्र

Edited By suman prajapati, Updated: 20 Nov, 2024 05:24 PM

punjabi song producer kv dhillon received death threats

मनोरंजन जगत में आए दिन धमकियों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बॉलीवुड के बाद पॉलीवुड इंडस्ट्री से भी धमकियों के मामले सामने आने लगे हैं। सुपरस्टार सलमान खान के बाद शाहरुख खान, मिथुन चक्रवर्ती और फिर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी मिली।...

मुंबई. मनोरंजन जगत में आए दिन धमकियों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बॉलीवुड के बाद पॉलीवुड इंडस्ट्री से भी धमकियों के मामले सामने आने लगे हैं। सुपरस्टार सलमान खान के बाद शाहरुख खान, मिथुन चक्रवर्ती और फिर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी मिली। वहीं, अब म्यूजिक प्रोड्यूसर केवी ढिल्लों उर्फ केवल सिंह ढिल्लों को गैंगस्टर जंटा खरड़ ने जान से मारने दी धमकी दी है। 


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी अर्श डल्ला का साथी जंटा खरड़ का एक ऑडियो सामने आया है। इसमें वो जसवंत सिंह हत्याकांड की जिम्मेदारी ले रहा है। ये भी बता रहा है कि केवी ढिल्लों की कंपनी गीत MP3 ने कई लोगों को ठगा और परेशान किया है। सिद्धू मूसेवाला भी इसका शिकार हुए थे। इसलिए केवी ढिल्लों के साथ घूमने वाले 2-4 सिंगर अपना ठिकाना कहीं और खोज लें। कहीं उनका नुकसान ना हो जाए। कोई समझौता भी नहीं होगा। चाहे 2 साल लगे या फिर 5 साल। रिपोर्ट में ऑडियो की पुष्टि नहीं की गई है।

 
बता दें, केवी ढिल्लों 'गीत MP3' म्यूजिक कंपनी के मालिक हैं और उनकी कंपनी के साथ 25 से ज्यादा पंजाबी सिंगर्स काम करते हैं। इनमें जस मानक से लेकर करण रंधावा और अमृत मान तक शामिल हैं। केवी ने कई गाने बनाए हैं, जिनमें 'लहंगा', 'Prada', 'नीरा इश्क', 'फुलकारी' जैसे गाने शामिल हैं।

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!