Edited By suman prajapati, Updated: 10 Sep, 2025 05:13 PM

अमेरिकन पॉप स्टार रिहाना जल्द ही अपने तीसरे बच्चे की मां बनने वाली है। इससे पहले वो अपने काम को लेकर काफी एक्टिव दिख रही हैं और अक्सर उन्हें पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किया जाता है। इसी बीच हाल ही में एक बार फिर उन्हें लॉस एंजेलिस में इंटरनेशनल सिल्क्स...
लॉस एंजेलिस. अमेरिकन पॉप स्टार रिहाना जल्द ही अपने तीसरे बच्चे की मां बनने वाली है। इससे पहले वो अपने काम को लेकर काफी एक्टिव दिख रही हैं और अक्सर उन्हें पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किया जाता है। इसी बीच हाल ही में एक बार फिर उन्हें लॉस एंजेलिस में इंटरनेशनल सिल्क्स एंड वूलेंस स्टोर के बाहर स्पॉट किया गया। हालांकि उन्होंने अब तक ड्यू डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन इस आउटिंग के दौरान उनका बेबी बंप साफ नजर आया और वे लगभग डिलीवरी के लिए तैयार लग रही थीं।

लुक की बात करें तो इस दौरान रिहाना स्टाइलिश ऑल-ब्लैक आउटफिट में नजर आईं। उन्होंने कॉलरलेस शॉर्ट-स्लीव टॉप पहना, जो जांघों तक लंबा था। इस सिंपल ड्रेस को उन्होंने लेयर्ड शीयर ब्लैक ट्यूल (लैसी टुटू स्टाइल) से खास बना दिया, जो उनके बेबी बंप को हल्का-सा छिपा रहा था।

स्टाइल के साथ उन्होंने कंफर्ट का भी पूरा ध्यान रखा। रिहाना ने अपने टॉप को ब्लैक ट्रैक पैंट्स के साथ टीम किया। ये आउटफिट उनकी प्रेग्नेंसी स्टाइल स्टेटमेंट का एक और उदाहरण बन गया।

रिहाना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस लगातार उनके तीसरे बच्चे के आने को लेकर बधाई दे रहे हैं।

मेट गाला पर किया था प्रेग्नेंसी का खुलासा
बता दें, करीब चार महीने पहले रिहाना ने न्यूयॉर्क में हुए मेट गाला इवेंट में पार्टनर ए$एपी रॉकी (A$AP Rocky) के साथ दुनिया को यह खुशखबरी दी थी कि वे तीसरे बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं।
