अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म है प्रशांत नील की सीज़फायर ! सालार: भाग 1

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 01 Nov, 2023 05:38 PM

prashant neel s ceasefire is the biggest action film till date salar part 1

प्रशांत नील का अपना गतिशील एक्शन यूनिवर्स है जिसमें केजीएफ यूनिवर्स शामिल है।  सालार: पार्ट 1 - सीज़फायर को सबसे बड़ी एक्शन फिल्म भी माना जाता है क्योंकि यह प्रशांत नील के पहले सहयोग को चिह्नित करेगा जिन्होंने बाहुबली सुपरस्टार प्रभास के साथ सबसे...

नई दिल्ली। सालार: पार्ट 1 - सीज़फ़ायर के टीज़र ने इस रोमांचकारी और एक्शन से भरपूर दुनिया की एक छोटी सी झलक दी है। सबसे बड़े एक्शन निर्देशक प्रशांत नील के निर्देशन में बन रही यह फिल्म निश्चित रूप से एक ऐसा एक्शन लेकर आने वाली है जो इससे पहले कभी नहीं देखा गया था और निर्देशक का भी यही सपना है।

 

प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, "सालार: पार्ट 1 - सीजफायर उनकी अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म है। प्रशांत नील हमेशा से ही एक एक्शन एक्शन फिल्म  बनाना चाहते थे जो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में इससे पहले कभी नहीं देखा गया हो और उन्हें लगता है कि यह उनके सारे प्रोजेक्ट में सर्वश्रेष्ठ है।"   यह प्रशांत नील का सबसे महत्वाकांक्षी एक्शन स्पेक्टल है।"

 

प्रशांत नील का अपना गतिशील एक्शन यूनिवर्स है जिसमें केजीएफ यूनिवर्स शामिल है।  सालार: पार्ट 1 - सीज़फायर को सबसे बड़ी एक्शन फिल्म भी माना जाता है क्योंकि यह प्रशांत नील के पहले सहयोग को चिह्नित करेगा जिन्होंने बाहुबली सुपरस्टार प्रभास के साथ सबसे बड़ी एक्शन फ्रेंचाइजी, केजीएफ बनाई थी।  इसे देखने के बाद इस बात की गारंटी है कि निर्देशक दर्शकों के लिए बड़े पर्दे पर बिल्कुल नया, अलग तरह का सिनेमाई अनुभव लेकर आने वाले हैं। 

 

होम्बले फिल्म्स, सालार: पार्ट1 - सीजफायर में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू होंगे।  प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यह फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!