क्रिसमस ट्री के नीचे 43 वर्षीय पेरिस हिल्टन ने करवाया न्यूड फोटोशूट, सिर्फ रेड रिबन से ढका बदन

Edited By suman prajapati, Updated: 25 Dec, 2024 04:36 PM

paris hilton got a bold photoshoot done beneath the christmas tree

हॉलीवुड की फेमस बिजनेसवुमन, एक्ट्रेस और डीजे अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वहीं, क्रिसमस की पूर्व संध्या एक्ट्रेस ने अपने खास और बोल्ड फोटोशूट से सुर्खियां बटोरीं। 43 वर्षीय पेरिस ने बेवर्ली हिल्स में स्थित अपने घर 'स्लीविंगटन मैनर' में क्रिसमस ट्री...

लंदनः हॉलीवुड की फेमस बिजनेसवुमन, एक्ट्रेस और डीजे अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वहीं, क्रिसमस की पूर्व संध्या एक्ट्रेस ने अपने खास और बोल्ड फोटोशूट से सुर्खियां बटोरीं। 43 वर्षीय पेरिस ने बेवर्ली हिल्स में स्थित अपने घर 'स्लीविंगटन मैनर' में क्रिसमस ट्री के नीचे न्यूड फोटोशूट करवाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं।

Preview

 

पेरिस ने अपने घर पर सजाए गए खूबसूरती क्रिसमस ट्री के नीचे फोटोशूट किया। उनके लुक ने हर किसी का ध्यान खींचा।

Preview

 

वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पेरिस क्रिसमस ट्री के नीचे न्यूड होकर फोटोशूट करवा रही हैं।

Preview

 

इस दौरान उन्होंने अपने बदन को सिर्फ रेड रिबन से ढका है और कातिलाना पोज दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने बिना उँगलियों वाले दस्ताने और स्टाइलिस्ट रेना जूलिया द्वारा चुनी गई स्लिंगबैक हील्स पहनीं। रेड लिपस्टिक और खुले बालों से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

Preview

 

पेरिस का यह फोटोशूट न केवल बोल्ड है बल्कि इसमें क्रिसमस का उत्सव और ग्लैमर भी झलक रहा है। शानदार सजावट, लक्ज़री फैशन और पेरिस का कॉन्फिडेंस उनके इस फोटोशूट को खास बना रहा है।

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Kolkata Knight Riders

    198/5

    19.4

    Sunrisers Hyderabad

    Kolkata Knight Riders are 198 for 5 with 2 balls left

    RR 10.21
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!