Edited By suman prajapati, Updated: 25 Dec, 2024 04:36 PM
हॉलीवुड की फेमस बिजनेसवुमन, एक्ट्रेस और डीजे अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वहीं, क्रिसमस की पूर्व संध्या एक्ट्रेस ने अपने खास और बोल्ड फोटोशूट से सुर्खियां बटोरीं। 43 वर्षीय पेरिस ने बेवर्ली हिल्स में स्थित अपने घर 'स्लीविंगटन मैनर' में क्रिसमस ट्री...
लंदनः हॉलीवुड की फेमस बिजनेसवुमन, एक्ट्रेस और डीजे अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वहीं, क्रिसमस की पूर्व संध्या एक्ट्रेस ने अपने खास और बोल्ड फोटोशूट से सुर्खियां बटोरीं। 43 वर्षीय पेरिस ने बेवर्ली हिल्स में स्थित अपने घर 'स्लीविंगटन मैनर' में क्रिसमस ट्री के नीचे न्यूड फोटोशूट करवाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं।
पेरिस ने अपने घर पर सजाए गए खूबसूरती क्रिसमस ट्री के नीचे फोटोशूट किया। उनके लुक ने हर किसी का ध्यान खींचा।
वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पेरिस क्रिसमस ट्री के नीचे न्यूड होकर फोटोशूट करवा रही हैं।
इस दौरान उन्होंने अपने बदन को सिर्फ रेड रिबन से ढका है और कातिलाना पोज दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने बिना उँगलियों वाले दस्ताने और स्टाइलिस्ट रेना जूलिया द्वारा चुनी गई स्लिंगबैक हील्स पहनीं। रेड लिपस्टिक और खुले बालों से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।
पेरिस का यह फोटोशूट न केवल बोल्ड है बल्कि इसमें क्रिसमस का उत्सव और ग्लैमर भी झलक रहा है। शानदार सजावट, लक्ज़री फैशन और पेरिस का कॉन्फिडेंस उनके इस फोटोशूट को खास बना रहा है।