पारस छाबड़ा ने खोला ‘खतरों के खिलाड़ी’ में न जाने का राज, बोले- मैं नहीं चाहता था कि मेरी बेइज्जती हो

Edited By Rahul Rana, Updated: 03 Dec, 2024 05:01 PM

paras chhabra revealed the secret of not going to  khatron ke khiladi  show

पारस छाबड़ा ने अपने पॉडकास्ट शो 'अब्राकाडबरा शो' में खुलासा किया कि उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी' का ऑफर इसलिए ठुकराया क्योंकि वे अपनी शारीरिक स्थिति को लेकर असहज थे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगले सीजन में वह शो में जरूर नजर आ सकते हैं।

बाॅलीवुड तड़का : पारस छाबड़ा, जो ‘बिग बॉस 13’ से काफी पॉपुलर हुए थे, अब अपने पॉडकास्ट शो ‘Abraa Ka Dabra Show’ के जरिए सुर्खियों में बने हुए हैं। उनका ये शो इन दिनों खूब चर्चा में है क्योंकि इसमें सेलिब्रिटीज अपने राज़ खोलते हुए बिना किसी फिल्टर के दिलचस्प बातें करते हैं। इस शो की खास बात यह है कि यहां के खुलासे और विवादित बयान दर्शकों को खूब आकर्षित करते हैं। हाल ही में, पारस के पॉडकास्ट में एक और चर्चित चेहरा, 'बिग बॉस 13' की एक्स कंटेस्टेंट दलजीत कौर भी आईं, और दोनों के बीच की बातचीत में कुछ दिलचस्प राज़ सामने आए।

पारस ने खोला ‘खतरों के खिलाड़ी’ में न जाने का राज

पारस छाबड़ा और दलजीत कौर की बातचीत में एक खास मोड़ तब आया, जब ‘खतरों के खिलाड़ी’ शो का जिक्र हुआ। दरअसल, पारस ने दलजीत से पूछा था कि क्या उन्होंने इस सीजन का 'खतरों के खिलाड़ी' देखा था। दलजीत ने मजाक करते हुए कहा, “क्यों, शालीन था इसलिए?” इसके बाद, पारस ने साफ किया कि उनका सवाल इसलिए था क्योंकि शो में आसिम रियाज भी थे और काफी विवाद हुआ था। फिर, दलजीत ने पूछा कि आसिम आजकल क्या कर रहे हैं, और इस पर पारस ने कुछ और खुलासा किया।

पारस का शॉकिंग खुलासा - 'मुझे ऑफर तो मिला था, लेकिन...'

पारस ने बताया कि काफी समय से उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए अप्रोच किया जा रहा था। जब दलजीत ने उनसे पूछा, "तुम इस बार शो में क्यों नहीं थे?", तो पारस ने चुटकी लेते हुए कहा, “मैं नहीं था, अगर मैं होता तो आप सब देखते, नहीं देखते तो यहीं बिठाकर दिखाता।” इसके बाद पारस ने बताया कि उन्हें शो के लिए कई बार ऑफर आया था, लेकिन उन्होंने उसे इसलिए रिजेक्ट किया क्योंकि वे इस समय मोटे हो चुके थे। पारस ने कहा, 'मैं अपनी बेइज्जती नहीं करवाऊंगा। आप लोग तो मुझे सीधे पूल में फेंक देंगे, पेट का फैट दिख जाएगा और फिर बेइज्जती हो जाएगी। मैं लालाराम बनकर थोड़ी जाना चाहता हूं।'

अगले सीजन में शो में आ सकते हैं नजर

पारस का यह बयान दर्शाता है कि भले ही इस बार उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन उनका आत्मविश्वास अब पहले से कहीं ज्यादा बढ़ चुका है। और वो अगले सीजन में शो का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो सकते हैं। इस बात से भी साफ है कि पारस अपने फिटनेस को लेकर गंभीर हैं और वे अपने अगली बार के शो में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार हैं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!