OMG :निमरत कौर ने की चोरी! दुकानदार ने रोककर सामान निकलवाया सामान

Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Mar, 2025 01:33 PM

nimrat kaur faces awkward moment after a store person stops her netizens react

एक्ट्रेस निमरत कौर इंडस्ट्री की दमदार एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने एक से एक फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग दिखाई। इसी बीच एक्ट्रेस एक शर्मनाक स्थिति में फंस गईं जब उन पर चोरी का इल्जाम लगा। एक स्टोर वाले ने उन्हें उस समय रोक लिया जब वह अपनी...


मुंबई: एक्ट्रेस निमरत कौर इंडस्ट्री की दमदार एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने एक से एक फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग दिखाई। इसी बीच एक्ट्रेस एक शर्मनाक स्थिति में फंस गईं जब उन पर चोरी का इल्जाम लगा। एक स्टोर वाले ने उन्हें उस समय रोक लिया जब वह अपनी कार की ओर जा रही थीं। निमरत कौर का एक वीडियो रेडिट पर सामने आया।

PunjabKesari

 

क्लिप में हम निमरत को एक साइड स्लिट वाली कैजुअल व्हाइट-रंग की मैक्सी ड्रेस पहने और बालों को एक हाई मेसी बन में बांधे हुए देख सकते हैं। वह YSL बैग लेकर स्टोर से बाहर निकलती हुई दिखाई दे रही थीं तभी एक स्टोर वाला उनके पीछे भागा और उन्हें बीच रास्ते में रोक लिया।

Did Nimrat Kaur accidentally get that thing in her bag??
byu/TheCalm_Wave inBollyBlindsNGossip

 

 वीडियो में ऐसा लग रहा था कि स्टोर वाले ने विनम्रता से उनसे कोई सामान मांगा और निमरत ने तुरंत अपना हाथ अपने बैग में डाला और उसे उस आदमी को थमा दिया। अब इंटरनेट पर यह सवाल उठ रहा है कि क्या निमरत ने गलती से सामान अपने बैग में रख लिया था या फिर वह आदमी उस सामान पर लगे सिक्योरिटी अलार्म को हटाना चाहता था।

PunjabKesari

काम की बात करें तो निमरत कौर आखिरी बार फिल्म 'स्काई फोर्स' में देखा गया था जिसका प्रीमियर 24 जनवरी, 2025 को हुआ था। फिल्म हिट होने के साथ-साथ निमरत के किरदार की भी सभी ने तारीफ की थी।

 

 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!