मिलिए म्यूज़िकल रोम-कॉम 'मन्नू क्या करेगा' की नई जोड़ी व्योम और साची बिंद्रा से

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 28 Jul, 2025 05:25 PM

new couple vyom and saachi bindra from the rom com  mannu kya karega

प्यार पाने के लिए या अपने सपने को पूरा करने के लिए आप कितनी दूर तक जा सकते हैं?

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  प्यार पाने के लिए या अपने सपने को पूरा करने के लिए आप कितनी दूर तक जा सकते हैं? इसी सवाल के इर्द-गिर्द घूमती है फिल्म "मन्नू क्या करेगा?"। Curious Eye Cinema के बैनर तले शरद मेहरा द्वारा निर्मित और संजय त्रिपाठी द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल की सबसे दिल को छू लेने वाली म्यूज़िकल रोमांटिक कॉमेडी बनने जा रही है, जिसमें दो नए चेहरे — व्योम और साची बिंद्रा — को लॉन्च किया गया है।

फिल्म में विनय पाठक, कुमुद मिश्रा और चारू शंकर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे। इसका संगीत रचा है मशहूर संगीतकार *ललित पंडित* ने, और कुछ गीत लिखे हैं गीतकार *जावेद अख्तर* ने।

PunjabKesari

फिल्म के बारे में निर्माता शरद मेहरा ने कहा, "यह फिल्म युवा प्यार, गलतियों और दूसरे मौकों का उत्सव है। यह उस जुनून के बारे में है जो हमें अपनी सबसे गहरी चाहतों के पीछे दौड़ने को मजबूर करता है। व्योम और साची स्क्रीन पर एक दुर्लभ सच्चाई लेकर आते हैं, और ललित पंडित के संगीत के साथ 'मन्नू क्या करेगा?' दिल से निकली एक यात्रा बन जाती है।"

हिमालय की खूबसूरत वादियों में फिल्माई गई यह कहानी उत्तराखंड की अद्भुत और अनछुई सुंदरता को बड़े पर्दे पर एक नए अंदाज़ में पेश करती है। फिल्म का टीज़र *30 जुलाई* को रिलीज़ किया जाएगा और जल्द ही यह सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

तैयार हो जाइए एक ऐसी कहानी के लिए जो सच्ची, कच्ची और दिल से जुड़ी हुई है—क्योंकि कई बार खुद को पाना वहीं से शुरू होता है, जहां सब कुछ बिखर जाता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!