Edited By Updated: 01 Feb, 2017 02:29 PM

एक्ट्रैस तब्बू के बाद अभिनेता नील नितिन मुकेश भी रोहित
मुंबई: एक्ट्रैस तब्बू के बाद अभिनेता नील नितिन मुकेश भी रोहित शेट्टी की ‘गोलमाल’ सीरीज की चौथी फिल्म से जुड़ गए हैं। नील ने कहा, “मैं रोहित की कॉमेडी के फिल्मों का जबरदस्त प्रशंसक हूं और मैं इस विधा की फिल्म करने के लिए हमेशा से उत्सुक रहा हूं। ‘गोलमाल अगेन’ कॉमेडी जैसी चुनौतीपूर्ण विधा में मेरा पहला प्रयास होगा क्योंकि आपको एक ही समय में हंसाने वाले कैरेक्टर के साथ ही संजीदा भी नजर आना होता है।”
अपनी भूमिका के बारे में नील ने बताया कि फिल्म में वह एक कॉर्पोरेट टाइकून के रूप में नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि वह अपनी शादी के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे।
नील उदयपुर में रुक्मिणी सहाय के साथ वैवाहिक बंधन में बंधेंगे। शादी के जश्न समारोह का आयोजन सात से नौ फरवरी के बीच होगा। फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ में अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू और श्रेयस तलपड़े भी हैं। नील मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदु सरकार’ में भी नजर आएंगे।