Edited By suman prajapati, Updated: 05 Aug, 2024 09:58 AM
जग घूमेया, धुनकी और स्वैग से स्वागत जैसे हिट सॉन्ग गा चुकी सिंगर नेहा भसीन इस वक्त चर्चा में हैं। बिग बॉस ओटीटी 1 की कंटेस्टेंट रह चुकी नेहा इस वक्त प्रीमेंस्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर (पीएमडीडी) और ऑब्सेसिव-कंपल्सिव पर्सनालिटी डिसऑर्डर से जूझ रही...
बॉलीवुड तड़का टीम. जग घूमेया, धुनकी और स्वैग से स्वागत जैसे हिट सॉन्ग गा चुकी सिंगर नेहा भसीन इस वक्त चर्चा में हैं। बिग बॉस ओटीटी 1 की कंटेस्टेंट रह चुकी नेहा इस वक्त प्रीमेंस्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर (पीएमडीडी) और ऑब्सेसिव-कंपल्सिव पर्सनालिटी डिसऑर्डर से जूझ रही हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है और अपने पोस्ट के जरिए दर्द बया किया है।
नेहा भसीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मैं बहुत कुछ कहना चाहती हूं लेकिन मैं कहां से शुरू करूं समझ नहीं आ रहा है या मैं इस बेबसी से कैसे खुद को मजबूत करूं। सालों तक मुझे शक था कि कुछ गड़बड़ है। आखिरकार आज मेडिकली ज्यादा जागरुकता के साथ डायग्नोसिस हुआ है।"
सिंगर ने आगे लिखा, "(कागजों पर 2 सालों से, मुझे तब से पता है जब मैं 20 साल की थी) जो मानसिक और हार्मोनल बीमारियों के लिए सही ट्रीटमेंट देने में मदद करता है और इन सबके साथ बड़ा अहसास और फिर यह स्वीकृति आती है कि कम से कम अभी के लिए मेरा नर्वस सिस्टम टूटा हुआ महसूस हो रहा है।"
नेहा भसीन ने बताया कि वह अपनी बीमारी पर काबू पाने के लिए थेरेपी ले रही हैं, योगा कर रही हैं, स्ट्रेस को मैनेज करने के लिए ज्यादा काम नहीं कर रही हैं, अपनों से मिल रही हैं, फोन नहीं चला रही हैं। हालांकि, फिर भी PMDD कई बार उन्हें अंधेरे में धकेल देता है। वह अपने OCPD से पूछती हैं कि क्या यह उनकी असफलता है। इसके साथ ही सिंगर ने बताया कि उन्हें फाइब्रोमायल्जिया भी है जिसकी वजह से उन्हें शरीर में दर्द रहता है।
नेहा भसीन ने बताया कि PMDD, OCPD और फाइब्रोमायल्जिया की वजह से वह थकान, शरीर में दर्द, इमोशनल पेन, एंग्जाइटी और डिप्रेशन जैसी चीजों से जूझ रही थीं।
नेहा भसीन ने आखिर में कहा, "मेरी डायरी में एक दिन जब मैं अपनी जिंदगी में कुछ चुनौतियों से जूझ रही थी। मैं इसे न तो पीड़ित के रूप में लिख रही हूं और न ही विजेता के रूप में। मैं बस इसलिए लिख रही हूं क्योंकि ऐसा करना सबसे सुकून देने वाली बात लगती है। सभी को प्यार भेज रही हूं।"
क्या होता है PMDD, OCPD और फाइब्रोमायल्जिया?
बता दें, PMDD बीमारी में पीरियड्स से होने से पहले उदासी, निराशा, चिड़चिड़ापन या गुस्सा और स्तनों में ढीलापन या फिर सूजन जैसी परेशानियां आती हैं। जबकि OCPD में शख्स एक ही चीज बार-बार करता है। फाइब्रोमायल्जिया में शख्स को शरीर में दर्द, थकान और मूड स्विंग्स जैसी दिक्कतें होती हैं।