Edited By suman prajapati, Updated: 22 Jan, 2025 12:49 PM
एक्ट्रेस नरगिस फाखरी अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस की एक तस्वीर सामने आई, जिसमें वे अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हुई नजर आ रही हैं और उनके हाथ पर ड्रिप लगी हुई है। इस तस्वीर को देखकर उनके फैंस घबरा गए और पूछ रहे...
मुंबई. एक्ट्रेस नरगिस फाखरी अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस की एक तस्वीर सामने आई, जिसमें वे अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हुई नजर आ रही हैं और उनके हाथ पर ड्रिप लगी हुई है। इस तस्वीर को देखकर उनके फैंस घबरा गए और पूछ रहे हैं कि आखिर उन्हें क्या हो गया है?
नरगिस फाखरी ने खुद अपने सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को पोस्ट करने का असल कारण बताया। उन्होंने बताया कि वह अपनी इंटरनल हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए वर्कआउट कर रही हैं और साथ ही NAD+ IV ड्रिप और Emsculpt के ट्रीटमेंट ले रही हैं। नरगिस ने अपनी पोस्ट में इस ट्रीटमेंट के बारे में जानकारी दी और फैंस को बताया कि उनकी तबियत ठीक है, और वे केवल अपनी सेहत पर ध्यान दे रही हैं।
एक्ट्रेस का पोस्ट पढ़ने के बाद फैंस को राहत मिली है।
क्या है EMSCULPT?
EMSCULPT एक ऐसा प्रोसेस है, जो बिना सर्जरी के शरीर को लिफ्ट और टोन करता है।