नाना पाटेकर ने ‘इंडियन आइडल 15’ में बादशाह का उड़ाया मजाक, तंज कसते हुए कहा- तुम्हें कभी सुना नहीं बेटा

Edited By Rahul Rana, Updated: 30 Nov, 2024 01:09 PM

nana patekar made fun of badshah in  indian idol 15

नाना पाटेकर ने इंडियन आइडल 15 में रैपर बादशाह का मजाक उड़ाते हुए उनके रैप स्टाइल पर चुटकी ली। इस मजेदार पल के बाद बादशाह चुप हो गए, और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

बॉलीवुड तड़का : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 15' के मंच पर दिखाई दिए। यह पहली बार था जब नाना किसी सिंगिंग रियलिटी शो में बतौर गेस्ट पहुंचे थे, और उनका यह एपिसोड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। प्रोमो में नाना पाटेकर, रैपर बादशाह का मजाक उड़ाते हुए नजर आए। उन्होंने बादशाह के रैप स्टाइल पर तंज कसते हुए लाइव शो में उन्हें चैलेंज भी दे दिया। इस दौरान बादशाह को शर्मिंदगी महसूस हुई और उनका चेहरा उतर गया।

नाना पाटेकर ने बादशाह की रैपिंग का मजाक उड़ाया

सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 15' का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नाना पाटेकर बतौर गेस्ट नजर आ रहे हैं। दरअसल, नाना अपनी फिल्म 'वनवास' का प्रमोशन करने के लिए शो में आए थे। उनके साथ शो में उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और अनिल शर्मा भी शामिल हुए। इस दौरान, नाना पाटेकर ने रैपर बादशाह का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उन्होंने कभी नहीं सुना कि वह किस तरह से रैप करते हैं।

बादशाह का रिएक्शन

वायरल प्रोमो में दिखाया गया है कि एक प्रतियोगी की मां शो के जज बादशाह से यह सवाल करती हैं कि वह जो रैप करते हैं, वह कैसे कर लेते हैं? जैसे ही बादशाह जवाब देने लगे, नाना पाटेकर ने उनकी बात को बीच में ही काटते हुए कहा, "मैंने तुझे कभी सुना नहीं है, बेटा, यह किस तरह से होता है?" नाना के इस सवाल पर बादशाह हंसते हुए जवाब देते हैं, "जैसे आप अभी आए और मुझसे बहुत प्यार से मिले। अगर आप सुन लेते तो शायद हम प्यार से न मिलते।" बादशाह का यह जवाब सुनकर नाना पाटेकर ने अजीब सा एक्सप्रेशन दिया, जिसके बाद बादशाह थोड़े चुप हो गए।

सोशल मीडिया पर यूजर्स का रिएक्शन

यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने नाना पाटेकर के मजाक को काफी पसंद किया और उन्हें हिट बताया। एक यूजर ने लिखा, "इसे तो फालतू में शो पर रखा है, यह किसी काम का नहीं है," जबकि दूसरे ने लिखा, "हनी सिंह को सुनना चाहिए, यह फालतू का है।" कुछ यूजर्स ने मजाक करते हुए कहा, "लगता है हनी गैंग के लोग हैं यह," और "नाना से पंगा नहीं लेना।"

बादशाह रैप मजाक का शिकार पहले भी हुए

यह पहली बार नहीं है जब बादशाह के रैप का मजाक उड़ाया गया हो। इससे पहले एक वीडियो में बादशाह ने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर को भगवान शिव से जुड़ा एक रैप सॉन्ग सुनाया था। इसके बाद, गुरु रविशंकर ने बादशाह से कहा कि वह वही लाइनें गाकर सुनाएं, जो उन्होंने अभी रैप के रूप में कही थीं। इस घटना के बाद भी सोशल मीडिया पर बादशाह को ट्रोल किया गया था।

 

 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!