Edited By suman prajapati, Updated: 14 Aug, 2024 10:41 AM
एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने 8 अगस्त को तलाकशुदा एक्टर नागा चैतन्य से सगाई की है, जिसके बाद वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। शोभिता के होने वाले ससुर नागार्जुन ने उनकी सगाई की तस्वीरें शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी दी थी। वहीं, अब इंगेजमेंट के...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने 8 अगस्त को तलाकशुदा एक्टर नागा चैतन्य से सगाई की है, जिसके बाद वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। शोभिता के होने वाले ससुर नागार्जुन ने उनकी सगाई की तस्वीरें शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी दी थी। वहीं, अब इंगेजमेंट के 5 दिन बाद शोभिता की कुछ अनदेखी तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।
शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नागा संग सगाई वाले दिन शोभिता बेहद खुश थी और पीच कलर की साड़ी में सजी थीं।
इस लुक को उन्होंने गले में नेकलेस, न्यूड मेकअप और जूडे पर फूल सजाकर कंप्लीट किया है।
अनदेखी तस्वीरों में एक्ट्रेस हाथ में कमल लिए पोज दे रही हैं। इस दौरान उनका कातिलाना अंदाज देखते ही बन रहा है।
कुछ तस्वीरों में वह तन्हाई भरे पोज दे रही हैं तो एक में झूला झुलती दिख रही हैं।
वहीं एक तस्वीर में अक्किनेनी परिवार होने वाली बहू संग रस्में निभाता नजर आ रहा है।
इसके अलावा शोभिता का सगाई के लिए तैयार होते का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पूरे शौक-शौकीन से नागा के लिए तैयार हो रही हैं।
मेकअप आर्टिस्ट उन्हें रैडी करती नजर आ रही हैं और उनके कान के पीछे काला टीका लगाती दिख रही हैं।
वहीं, अब सगाई के बाद नागा और शोभिता के फैंस को उनकी शादी का इंतजार है। बीते दिनों एक्टर के पिता नागार्जुन ने उनकी शादी को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था, "अभी नहीं। हमने जल्दबाजी में इसलिए सगाई की, क्योंकि यह बहुत शुभ दिन था। चाय (नागा चैतन्य) और शोभिता निश्चित थे कि वे शादी करना चाहते हैं तो हमने कहा, चलो इसे करते हैं।"