5 दिन बाद Sobhita Dhulipala ने शेयर की अपने इंगेजमेंट लुक की तस्वीरें, नागा के लिए यूं तैयार हुई थीं एक्ट्रेस

Edited By suman prajapati, Updated: 14 Aug, 2024 10:41 AM

naga chaitanya fiance sobhita dhulipala unseen photos surfaced from engagement

एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने 8 अगस्त को तलाकशुदा एक्टर नागा चैतन्य से सगाई की है, जिसके बाद वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। शोभिता के होने वाले ससुर नागार्जुन ने उनकी सगाई की तस्वीरें शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी दी थी। वहीं, अब इंगेजमेंट के...

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने 8 अगस्त को तलाकशुदा एक्टर नागा चैतन्य से सगाई की है, जिसके बाद वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। शोभिता के होने वाले ससुर नागार्जुन ने उनकी सगाई की तस्वीरें शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी दी थी। वहीं, अब इंगेजमेंट के 5 दिन बाद शोभिता की कुछ अनदेखी तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।

PunjabKesari

शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नागा संग सगाई वाले दिन शोभिता बेहद खुश थी और पीच कलर की साड़ी में सजी थीं।

PunjabKesari

इस लुक को उन्होंने गले में नेकलेस, न्यूड मेकअप और जूडे पर फूल सजाकर कंप्लीट किया है।

 

अनदेखी तस्वीरों में एक्ट्रेस हाथ में कमल लिए पोज दे रही हैं। इस दौरान उनका कातिलाना अंदाज देखते ही बन रहा है।

PunjabKesari

कुछ तस्वीरों में वह तन्हाई भरे पोज दे रही हैं तो एक में झूला झुलती दिख रही हैं।

PunjabKesari
वहीं एक तस्वीर में अक्किनेनी परिवार होने वाली बहू संग रस्में निभाता नजर आ रहा है।

PunjabKesari
इसके अलावा शोभिता का सगाई के लिए तैयार होते का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पूरे शौक-शौकीन से नागा के लिए तैयार हो रही हैं।

PunjabKesari

मेकअप आर्टिस्ट उन्हें रैडी करती नजर आ रही हैं और उनके कान के पीछे काला टीका लगाती दिख रही हैं।

 

 

 

 

वहीं, अब सगाई के बाद नागा और शोभिता के फैंस को उनकी शादी का इंतजार है। बीते दिनों एक्टर के पिता नागार्जुन ने उनकी शादी को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था, "अभी नहीं। हमने जल्दबाजी में इसलिए सगाई की, क्योंकि यह बहुत शुभ दिन था। चाय (नागा चैतन्य) और शोभिता निश्चित थे कि वे शादी करना चाहते हैं तो हमने कहा, चलो इसे करते हैं।" 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!