Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Mar, 2025 03:37 PM

एक्ट्रेस मिशेल कीगन मां बन गई हैं। मिशेल कीगन के घर प्यारी सी बेटी की किलकारी गूंजी है। उन्होंने बुधवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह खुशखबरी शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने न्यूबाॅर्न बेबी की पहली झलक दिखाई और उसका अनोखा नाम भी बताया।
लंदन: एक्ट्रेस मिशेल कीगन मां बन गई हैं। मिशेल कीगन के घर प्यारी सी बेटी की किलकारी गूंजी है। उन्होंने बुधवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह खुशखबरी शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने न्यूबाॅर्न बेबी की पहली झलक दिखाई और उसका अनोखा नाम भी बताया।
मिशेल ने पोस्ट को कैप्शन दिया:"हमारे पास अब एक नया प्यार बांटने के लिए है... हमारी छोटी बच्ची। पाल्मा एलिज़ाबेथ राइट 06.03.25"
इस खूबसूरत ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में कपल अपनी नन्हीं परी पाल्मा का छोटा सा हाथ थामे हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर में नवजात शिशु को एक प्यारे क्रोशिया सेट में लिपटा हुआ देखा जा सकता है।

ऐसा माना जा रहा है कि मिशेल और उनके पार्टनर ने अपनी बेटी का नाम "पाल्मा" इसलिए चुना क्योंकि उनका मायोर्का से गहरा जुड़ाव है। मायोर्का न केवल उनकी पसंदीदा हॉलिडे डेस्टिनेशन हैबल्कि वहीं पर उन्होंने अपना प्रेग्नेंसी रिवील फोटोशूट भी किया था।