NYC के टाइम्स स्क्वायर तक पहुंचा मेगा पावर स्टार राम चरण का फैनडम

Edited By suman prajapati, Updated: 17 Mar, 2022 05:53 PM

mega power star ram charan fandom reaches nyc times square

साउथ मेगा स्टार राम चरण का हाव-भाव, स्टाइल, बॉडी लैंग्वेज, एक्टिंग चॉप्स, फैंडिक्स का जलवा देश में नहीं बल्कि विदेश में भी देखने मिल रहा है, यहां तक की वजह हाल के समय में इंटरनेशनल सेंसेशन बनकर सामने आये हैं। इस तरह से हमारे होम ग्रोन आइकोनिक स्टार...

बॉलीवुड तड़का टीम. साउथ मेगा स्टार राम चरण का हाव-भाव, स्टाइल, बॉडी लैंग्वेज, एक्टिंग चॉप्स, फैंडिक्स का जलवा देश में नहीं बल्कि विदेश में भी देखने मिल रहा है, यहां तक की वजह हाल के समय में इंटरनेशनल सेंसेशन बनकर सामने आये हैं। इस तरह से हमारे होम ग्रोन आइकोनिक स्टार को NYC के टाइम्स स्क्वायर पर देखना किसी के लिए भी हैरानी की बात नहीं है।

PunjabKesari

 

मैन ऑफ द मास के नाम से मशहूर, #SeethaRamarajuCharan वीडियो को टाइम्स स्क्वायर पर पूरी कटक और वैभव के साथ डिस्प्ले किया गया है।

PunjabKesari

बता दें कि 25 मार्च को रिलीज होने वाली फिल्म RRR का प्रमोशन उसकी टीम द्वारा पूरे जोरोशोरों से किया जा रहा है। ऐसे में देश में मौजूद फैंस से लेकर दुनिया भर के फैंस तक, राम ने हर किसी के दिल में अपनी एक खास जगह बनाई है और यह मेनिया ऐसे ही बना रहने वाला है!

PunjabKesari

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!