मराठी एक्ट्रेस प्रेमा किरण का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 61 की उम्र में ली अंतिम सांस

Edited By Parminder Kaur, Updated: 01 May, 2022 09:35 AM

marathi actress prema kiran passed away

मराठी एक्ट्रेस प्रेमा किरण ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। दिल का दौरा पड़ने से एक्ट्रेस का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने 61 की उम्र में अंतिम सांस ली है। प्रेमा किरण के अचानक निधन से मराठी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

मुंबई. मराठी एक्ट्रेस प्रेमा किरण ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। दिल का दौरा पड़ने से एक्ट्रेस का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने 61 की उम्र में अंतिम सांस ली है। प्रेमा किरण के अचानक निधन से मराठी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। 

PunjabKesari
प्रेमा एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक निर्माता भी थी। मराठी के अलावा एक्ट्रेस ने हिंदी फिल्मों में भी काम किया था, जिनमें धूम धड़क (1985), पागलपन (2001), अर्जुन देवा (2001), कुंकू ज़ाले वैरी (2005) और लग्नची वरात लंदनच्य घरत (2009) जैसी फिल्में शामिल हैं। 

PunjabKesari
बता दें प्रेमा ने 80 और 90 के दशक में कई फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाई थीं। दे दनादान, धूमधडका और लक्ष्मीकांत बेर्डे की जोड़ी जैसी फिल्मों में एक्ट्रेस के काम को काफी पसंद किया गया। एक्टिंग के अलावा एक्ट्रेस  ने साल 1989 की फिल्म उटवला नवरा और थरकप का निर्माण भी किया था। प्रेमा ने न केवल मराठी बल्कि गुजराती, भोजपुरी, अवधी और बंजारा भाषाओं में भी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!