Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Jul, 2022 08:55 AM

: मराठी फिल्म इंडस्ट्री की एक एक्ट्रेस केतकी चितले को कुछ दिन पहले वरिष्ठ नेता राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के खिलाफ कथित आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया था। इस मामले में उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। 40 दिन बाद जेल से बाहर आ...
मुंबई: मराठी फिल्म इंडस्ट्री की एक एक्ट्रेस केतकी चितले को कुछ दिन पहले वरिष्ठ नेता राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के खिलाफ कथित आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया था। इस मामले में उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी थी।
40 दिन बाद जेल से बाहर आ गई हैं और जेल से बाहर आते ही एक्ट्रेस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। एक्ट्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि ठाणे जिला की जेल में बंद रहने के दौरान उसके साथ छेड़छाड़ हुई।

एक मीडिया चैनल से बात करते हुए केतकी चितले ने कहा-'जब मैं जेल में थी तब मेरे साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी। मैंने साड़ी पहन रखी थी। मेरे साथ छेड़छाड़ हुई। जबरदस्ती मेरी साड़ी को उलझाने की कोशिश की और मैं गिर भी गई थी। मुझ पर अंडा, स्याही और टॉक्सिक कलर फेंका गया। मेरे ब्रेस्ट को भी छूने की कोशिश की गई।'

एक्ट्रेस ने कहा-मुझे बिना वारंट के अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया था। मैंने कुछ भी गलत नहीं किया था फिर भी मेरे साथ इस तरह का व्यवहार किया गया। आपको कोई सूचना नहीं दी जाती है, सीधे गिरफ्तार किया जाता है। वो भी सिर्फ एक पोस्ट को लेकर। ऐसा नहीं था कि मैंने किसी को निशाना नहीं बनाया लेकिन लोगों ने उस कविता को शरद पवार से जोड़ दिया और मेरे ऊपर 22 एफआईआर हुईं।'
बता दें कि जिस कविता की वजह से एक्ट्रेस को 40 दिन जेल में बिताने पड़े थे उसमें शरद पवार को ब्राह्मणों से नफरत करने वाला इंसान कहा गया था।