मानुषी छिल्लर का पूल में ग्लैमरस अंदाज, कहा 'मैं क्लोरीन वाटर की मछली'
Edited By Parminder Kaur, Updated: 28 Nov, 2020 10:32 AM

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती ही रहती है। हाल ही में मानुषी ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जो खूब वायरल हो रही है।
मुंबई. मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती ही रहती है। हाल ही में मानुषी ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जो खूब वायरल हो रही है।
शेयर तस्वीर में मानुषी पूल के अंदर खड़े होकर पोज दे रही है। मानुषी इस अंदाज में बेहद हॉट नजर आ रही है। तस्वीर शेयर करते हुए मानुषी ने लिखा-" मैं क्लोरीन वाटर की मछली..." मानुषी की इस तस्वीर ने आग लगा दी है। फैंस इस तस्वीर को खूब लाइक कर रहे हैं।

बता दें मानुषी फिल्म पृथ्वीराज से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। इस फिल्म में मानुषी अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली है। यह फिल्म निडर और राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन और वीरता पर आधारित है।

Related Story

बेबी मून पर पति राजकुमार संग रोमांटिक हुईं प्रेग्नेंट पत्रलेखा, पूल में LipLock करते की तस्वीरें...

अनुपम खेर ने दिलजीत पर दी प्रतिक्रिया, कहा- मैं इतना महान नहीं

कॉमेडियन भारती सिंह मां का बड़ा खुलासा, बोली मैं नहीं चाहती थी ये हो

22 साल बाद फिर दिखा नया अंदाज: 'तेरे नाम' की भूमिका चावला का सफर, गुमनामी से ग्लैमर तक

इबीज़ा में बिकिनी टॉप और फ्लोरल प्रिंटेड स्कर्ट में डेकोटा जॉनसन का दिखा बोल्ड अंदाज, मिस्ट्री मैन...

लॉस एंजेलिस की सड़कों पर स्पॉट हुईं बियांका सेंसेरी, बोल्ड अंदाज ने खींचा सबका ध्यान

'सन ऑफ सरदार 2' में काम करने को लेकर बोलीं मृणाल ठाकुर-कभी नहीं लगा था कि मैं कोई कमर्शियल फिल्म...

नास्तिक परिवार से आती हैं श्रुति हासन, बोलीं-मेरे पापा को यह बात बुरी लगती है, जब मैं कहती..

Interview: टाइटल, कहानी दोनों दमदार थे, ऐसा किरदार मैंने अपने करियर में नहीं किया: राजकुमार राव

दिवंगत पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर का आखिरी वॉइस नोट आया सामने, कहा था-मुझे माफ कर देना, मैं...