सेलिब्रेटी है देश की सेवा कर रही...एयरलाइन्स पर प्रियंका की बहन मन्नारा का फूटा गुस्सा, फ्लाइट छूटने पर एयरपोर्ट में मचाया बवाल
Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Mar, 2025 02:27 PM

प्रियंका चोपड़ा की बहन और एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह एयरपोर्ट पर एक जानी-मानी एयरलाइन के व्यवहार के बारे में शिकायत करती दिख रही हैं।मन्नारा अपने वीडियो में एयरलाइन ऑफिसर्स से उस फ्लाइट...
मुंबई: प्रियंका चोपड़ा की बहन और एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह एयरपोर्ट पर एक जानी-मानी एयरलाइन के व्यवहार के बारे में शिकायत करती दिख रही हैं।मन्नारा अपने वीडियो में एयरलाइन ऑफिसर्स से उस फ्लाइट में चढ़ने न देने के लिए बहस करती हुई दिखाई दीं जिसके बारे में उनका दावा था कि फ्लाइट उनके ठीक सामने खड़ी थी। इसके तुरंत बाद एक यात्री ने एक्ट्रेस का सपोर्ट करते हुए एयरलाइन कर्मचारियों की भी आलोचना की। यात्री ने मन्नारा को सेलिब्रिटी कहा और एयरलाइन पर उनकी मदद न करने का आरोप लगाया।
एक्ट्रेस को सपोर्ट करते हुए एयरपोर्ट स्टाफ से बहस करने लगती है। वो कहती है कि भले ही आम लोगों का नाम ना लिया जाए लेकिन मन्नारा चोपड़ा 'एक बड़ी सेलिब्रिटी हैं जो देश की सेवा कर रही हैं' इसलिए उनका नाम जरूर अनाउंस करना चाहिए था।
यह पहली बार नहीं है जब मनारा को यात्रा के दौरान बुरा अनुभव हुआ हो। बिग बॉस की कंटेस्टेंट मन्नारा अक्सर फ्लाइट से यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों की शिकायत करती हैं। काम की बात करें तो मन्नारा इन दिनों लाफ्टर शेफ 2 में नजर आ रही हैं।
Related Story

'छावा' फिल्म भड़काऊ थी..नागपुर दंगे के लिए स्वरा ने विक्की कौशल को ठहराया जिम्मेदार? दक्षिणपंथी...

तस्वीरें जलाईं, स्टूडियो तोड़ा...कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे पर की 'घटिया' कॉमेडी तो शिवसेना...

'कन्नप्पा' के प्रमोशनल इवेंट में क्रू मेंबर के बयान पर मचा बवाल, कहा- जो इसे ट्रोल करेगा, उसे...

सलमान खान की राम मंदिर घड़ी पर मचा बवाल, KRK बोले- मुसलमानों का मजाक उड़ाना गलत

50 की उम्र में फिगर फ्लाॅन्ट करती नज़र आई ये एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

'मैं बीफ और मटन का शौकीन हूं..'रामायण' में राम बनने से पहले रणबीर कपूर का ऐसा वीडियो वायरल, मचा...

'आर्टिस्ट मर्यादा में रहे और जनता..Neha Kakkar की आंख में आंसू देख फूटा भाई टोनी का गुस्सा, शो में...

आमिर के नए प्यार से खुश हैं घरवाले, बहन निखित बोलीं- दोनों हमेशा खुश रहें, गौरी बहुत ही अच्छी इंसान...

तारा सुतारिया ने लैविश डिशेज के साथ सेलिब्रेट किया फारसी नववर्ष, बालों में गजरा लगाए व्हाइट ड्रेस...

होली पर अवनीत कौर के साथ एक लड़के ने की थी घिनौनी हरकत, फिर गुस्से में आकर लिया ये कदम