Edited By Mehak, Updated: 20 Jan, 2025 01:51 PM
नाना पाटेकर के बेटे मल्हार पाटेकर की रफ एंड टफ पर्सनालिटी ने सोशल मीडिया पर फैंस को चौंका दिया है। उनका लुक पापा नाना पाटेकर से काफी मिलता-जुलता है, जिससे फैंस उन्हें असली सुपरस्टार का बेटा मान रहे हैं। मल्हार का यह स्टाइल और अंदाज उनके फैंस के बीच...
बाॅलीवुड तड़का : नाना पाटेकर एक बेहतरीन अभिनेता, लेखक और फिल्म निर्माता हैं। उनके अभिनय की लोग तारीफ करते हैं और उन्हें कई बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुके हैं। इसके अलावा, उन्हें पद्मश्री भी मिल चुका है। नाना की संवाद बोलने की खास स्टाइल उन्हें और भी प्रसिद्ध बनाती है, जिसके कारण उनके फैंस हर उम्र के लोग हैं।
नाना पाटेकर ने नीलाकांती पाटेकर से शादी की थी, जो एक अभिनेत्री और बैंक ऑफिसर हैं। दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम मल्हार पाटेकर है। मल्हार अपने पिता नाना पाटेकर की तरह ही दिखते हैं और वह भी सादगी पसंद हैं। मल्हार ने अपनी पढ़ाई मुंबई के सरस्वती मंदिर हाई स्कूल से की है और कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है। उन्हें बचपन से ही फिल्मों में काम करने का शौक था। वह शुरू में प्रकाश झा की फिल्म में काम करने वाले थे, लेकिन नाना और प्रकाश झा के बीच लड़ाई के बाद नाना ने मल्हार को उस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था।
इसके बाद मल्हार ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'द अटैक ऑफ 26/11' में काम किया। अब मल्हार के पास अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम उन्होंने अपने पिता नाना पाटेकर के नाम पर रखा है - 'नाना साहब प्रोडक्शन हाउस'।
नाना पाटेकर और नीलाकांती पाटेकर का तलाक नहीं हुआ है, लेकिन दोनों काफी समय से अलग रह रहे हैं। मल्हार अपनी मां के ज्यादा करीब हैं। मल्हार का एक बड़ा भाई भी था, जिसका छोटी उम्र में निधन हो गया था। इस दुखद घटना से नाना को गहरा सदमा लगा था और वह काफी समय तक परेशान रहे। लेकिन मल्हार के जन्म के बाद नाना की खुशियां वापस लौट आईं।