Maha Kumbh 2025: शंकर महादेवन, कैलाश खेर और शान की प्रस्तुति से गूंजेगा संगम

Edited By Mehak, Updated: 11 Jan, 2025 11:27 AM

maha kumbh 2025 shankar mahadevan kailash kher and shaan

महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर होगा। इस भव्य आयोजन में शंकर महादेवन, कैलाश खेर, शान और अन्य दिग्गज कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति देंगे। करोड़ों श्रद्धालु संगम पर पवित्र स्नान कर...

बाॅलीवुड तड़का : महाकुंभ मेला, जिसे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक माना जाता है, हर 12 साल में आयोजित किया जाता है। इस बार 2025 का महाकुंभ मेला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा।

इस आयोजन में देशभर से करोड़ों श्रद्धालु गंगा मां में स्नान करने के लिए और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेने के लिए पहुंचेंगे। इसके साथ ही, महाकुंभ 2025 को और खास बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने देश के प्रसिद्ध कलाकारों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए आमंत्रित किया है।

PunjabKesari

शंकर महादेवन करेंगे महाकुंभ का आगाज

महाकुंभ के उद्घाटन के दिन, 13 जनवरी को मशहूर गायक शंकर महादेवन अपनी शानदार परफॉर्मेंस से मेले की शुरुआत करेंगे। इसके बाद देशभर से आए बड़े कलाकार विभिन्न तारीखों पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। मेले के समापन समारोह में 26 फरवरी को प्रसिद्ध गायक मोहित चौहान अपनी प्रस्तुति देंगे।

कौन-कौन से कलाकार देंगे परफॉर्मेंस?

कल्चरल मिनिस्ट्री की प्रेस रिलीज के मुताबिक, महाकुंभ में कई नामी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे, जिनमें शामिल हैं:

कैलाश खेर – 23 फरवरी

शान – 27 जनवरी

हरिहरन – 10 फरवरी

कविता कृष्णमूर्ति, कविता सेठ, डॉ. एल. सुब्रमण्यम, बिक्रम घोष, मालिनी अवस्थी, ऋषभ रिखीराम शर्मा, और शोवना नारायण जैसे दिग्गज कलाकार भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

PunjabKesari

कहां होंगी परफॉर्मेंस?

सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम कुंभ मेला मैदान में गंगा पंडाल में आयोजित किए जाएंगे।

यहां दर्शकों को फोक म्यूजिक, भारतीय शास्त्रीय संगीत, नृत्य और नाट्य कला का आनंद मिलेगा।

इन कार्यक्रमों से भारत की समृद्ध संस्कृति की झलक दिखेगी और श्रद्धालु आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभव प्राप्त करेंगे।

PunjabKesari

महाकुंभ 2025 की खासियत

2025 का महाकुंभ मेला खास होने जा रहा है क्योंकि इसमें करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। श्रद्धालु संगम पर पवित्र स्नान करेंगे और मेले में लगे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों का हिस्सा बनेंगे।

 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!