Oscar 2025 की रेस में शामिल हुईं 7 भारतीय फिल्में, जानें कौनसे OTT प्लेटफॉर्म्स पर है अवेलेबल

Edited By Mehak, Updated: 08 Jan, 2025 03:52 PM

7 indian films have joined the race for oscar 2025

ऑस्कर 2025 की रेस में सात भारतीय फिल्में शामिल हैं, जिनमें 'कंगुवा', 'आदुजीविथम', 'स्वतंत्र्य वीर सावरकर' और 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' जैसी फिल्में शामिल हैं। ये फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं, और दर्शक इन्हें अमेज़न प्राइम वीडियो,...

बाॅलीवुड तड़का : एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ऑस्कर 2025 की रेस में शामिल 323 फीचर फिल्मों की सूची का ऐलान कर दिया है। बेस्ट फिल्म कैटेगिरी में 207 फिल्मों के बीच जबरदस्त मुकाबला होगा, और इनमें सात भारतीय फिल्में भी शामिल हैं। यह एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि भारतीय फिल्मों को इस बार बड़ा मौका मिल रहा है।

ऑस्कर 2025 में शामिल भारतीय फिल्में

ऑस्कर 2025 की बेस्ट फिल्म कैटेगिरी में जिन भारतीय फिल्मों का नाम शामिल किया गया है, वे हैं:

कंगुवा (तमिल)

आदुजीविथम: द गोट लाइफ (हिंदी)

संतोष (हिंदी)

स्वतंत्र्य वीर सावरकर (हिंदी)

ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट (मलयालम-हिंदी)

गर्ल्स विल बी गर्ल्स (हिंदी-अंग्रेजी)

पुतुल (बंगाली)

अब, जानते हैं कि ये फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कहां देखी जा सकती हैं

कंगुवा (कहां देखें?)

कंगुवा में साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल ने अहम भूमिका निभाई है। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं हो पाई, लेकिन इसे ऑस्कर 2025 के दावेदारों की लिस्ट में जगह मिली है। आप इसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

आदुजीविथम: द गोट लाइफ (कहां देखें?)

यह फिल्म 2024 में रिलीज हुई थी और इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन का अभिनय बहुत सराहा गया था। आप यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

संतोष (कहां देखें?)

यूके की फिल्म संतोष को भी ऑस्कर 2025 के दावेदारों की लिस्ट में शामिल किया गया है। यह फिल्म मूबी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

स्वतंत्र्य वीर सावरकर (कहां देखें?)

रणदीप हुड्डा ने स्वतंत्र्य वीर सावरकर में मुख्य भूमिका निभाई है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन फिर भी इसे ऑस्कर 2025 के दावेदारों में जगह मिली। आप इसे Zee5 पर देख सकते हैं।

ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट (कहां देखें?)

यह फिल्म एक नर्स की कहानी है और इसमें दिव्या प्रभा, कनी कुसरुति, हृदु हारून और छाया कदम ने अभिनय किया है। आप इसे Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं।

गर्ल्स विल बी गर्ल्स (कहां देखें?)

यह फिल्म 16 साल की एक लड़की और उसकी मां-बेटी के रिश्ते की कहानी है। यह फिल्म अंग्रेजी, हिंदी और मलयालम में उपलब्ध है और आप इसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

पुतुल (कहां देखें?)

पुतुल ऑस्कर 2025 में दावेदार बनने वाली पहली बंगाली फिल्म है। इस फिल्म को इंदिरा धर ने निर्देशित और प्रोड्यूस किया है। आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

इन सात फिल्मों का ऑस्कर 2025 के दावेदारों की लिस्ट में शामिल होना भारतीय सिनेमा के लिए गर्व की बात है। आप इन फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं और इनका आनंद ले सकते हैं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!