माधुरी की अदाओं ने मचाया इंटरनेट पर कोहराम, देखे तस्वीरें

Edited By Neha, Updated: 05 Jun, 2019 12:53 PM

madhuri dixit photoshoot pictures

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित अक्सर अपने स्टनिंग और ग्लैमरस लुक ने सभी का दिल जीत लेती हैं। वो भले ही 52 साल की हो गई हो, लेकिन उनकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है।

मुंबई: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अक्सर अपने स्टनिंग और ग्लैमरस लुक ने सभी का दिल जीत लेती हैं। वो भले ही 52 साल की हो गई हो, लेकिन उनकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है। हाल ही में माधुरी ने फोटोशूट करवाया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

Madhuri Dixit Ki Photo

PunjabKesari,madhuri image,madhuri dixit ki photo,madhuri dixit hd wallpaper,madhuri dixit hd photo,madhuri dixit ki,माधुरी दीक्षित फोटो, माधुरी दीक्षित इमेज,माधुरी की फोटो

इन तस्वीरों में माधुरी ट्रेडिशनल लुक में कहर ढा रही हैं। तस्वीरों में उनकी कातिलाना अदाएं और खूबसूरत देख आपकी सांसे थम जाएंगी। पहली तस्वीरों में वो रेड नेट ड्रेस में हुस्न के जलवे बिखेरती दिख रही हैं।

Madhuri Dixit Pic

PunjabKesari, madhuri ki photo,madhuri dixit pic,madhuri picture,madhuri dixit ka photo,माधुरी ,माधुरी दीक्षित ,माधुरी दीक्षित फोटो

दूसरी तस्वीरों में वो पिंक और ब्लैक साड़ी में बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनकी दिलकश अदाएं आपको दीवाना बना देंगी।

Madhuri Dixit Hd Wallpaper

PunjabKesari, madhuri dixit hd wallpaper,madhuri dixit ka photo,madhuri dixit hd photo,madhuri dixit ki,माधुरी , माधुरी दीक्षित फोटो, माधुरी दीक्षित पिक्चर 

तीसरी तस्वीरों में वो ऑफ व्हाइट और ब्लू सूट में काफी सुंदर लग रही हैं। हर तस्वीर में उनका अंदाज आपका दिल चुरा लेगा। उनकी तस्वीेरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद भी कर रहे हैं। 

Madhuri Dixit Photo

PunjabKesari, madhuri ki photo,madhuri dixit photo,madhuri dixit pic,madhuri picture,माधुरी ,माधुरी दीक्षित ,माधुरी दीक्षित फोटो,

बता दें कि माधुरी बेनिसाल एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बेहतरीन डांसर भी हैं। उनके चाहने वालो की कोई कमी नहीं। सोशल मीडिया पर कई लोग उनको फॉलो करते हैं। 

Madhuri Ki Photo

PunjabKesari,madhuri ki photo,madhuri dixit pic,madhuri picture,madhuri image,माधुरी ,माधुरी दीक्षित ,माधुरी दीक्षित इमेज,माधुरी की फोटो

वर्कफ्रंट की बात करें तो माधुरी ने 1984 में आई फिल्म 'अबोध' से अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उनको असली पहचान 1988 में आई फिल्म 'तेजाब' से मिली थी।

Madhuri Dixit Hd Photo

PunjabKesari,madhuri dixit hd wallpaper,madhuri dixit hd photo,madhuri dixit ki, माधुरी दीक्षित इमेज, माधुरी दीक्षित फोटो, माधुरी दीक्षित पिक्चर 

इस फिल्म में उनके ऑपोजिट अनिल कपूर थे। इसी साल उनको दो फिल्मों 'टोटल धमाल' और 'कलंक' में देखा गया था। इसके अलावा वह टीवी शो डांस दीवाने 2 में जज के रुप में नजर आ रही हैं।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!