80 के दशक की लोकप्रिय एक्ट्रेस एंडरसन का निधन, 80वें जन्मदिन से एक दिन पहले ली अंतिम सांस

Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Aug, 2025 11:07 AM

loni anderson star of 1980s dies at 79

हिट टीवी कॉमेडी 'डब्ल्यूकेआरपी इन सिनसिनाटी' में एक रेडियो स्टेशन की रिसेप्शनिस्ट का किरदार निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस  लोनी एंडरसन अब हमारे बीच नहीं रही। वह वह लंबे समय से बीमार थीं और 80वें जन्मदिन से एक दिन पहले उन्होंने अंतिम सांस ली।  वह 79 साल...

लंदन: हिट टीवी कॉमेडी 'डब्ल्यूकेआरपी इन सिनसिनाटी' में एक रेडियो स्टेशन की रिसेप्शनिस्ट का किरदार निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस  लोनी एंडरसन अब हमारे बीच नहीं रही। वह वह लंबे समय से बीमार थीं और 80वें जन्मदिन से एक दिन पहले उन्होंने अंतिम सांस ली।  वह 79 साल की थीं और उनका जन्मदिन पांच अगस्त को है। उनके निधन की पुष्टि करते हुए एंडरसन के परिवार ने कहा- 'हमें अपनी प्यारी पत्नी, मां और दादी के निधन की घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा है।'

PunjabKesari

लोनी एंडरसन एक मशहूर अमेरिकी एक्ट्रेस थीं। उन्हें सबसे ज्यादा पहचान 'डब्ल्यूकेआरपी इन सिनसिनाटी' नाम के टीवी शो से मिली जो 1978 से 1982 तक चला। इस शो में उन्होंने जेनिफर के रूप में एक रिशेप्शनिस्ट का किरदार निभाया था।वह अपने बॉस मिस्टर कार्लसन के लिए अनचाहे फोन कॉल्स को संभालती थीं और अपनी चतुराई से रेडियो स्टेशन को अच्छे से चलाती थीं। इस शो में उनके साथ गैरी सैंडी, टिम रीड, हॉवर्ड हेसमैन, फ्रैंक बोनर और जान स्मिथर्स जैसे स्टार्स थे।


 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!