Edited By suman prajapati, Updated: 25 Sep, 2025 12:58 PM

कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) दर्शकों के पसंदीदा शोज में से एक है। इधर एक तरफ सलमान खान का शो बिग बॉस 19 खूब चर्चा में बना हुआ है तो दूसरी तरफ बिग बॉस मलयालम सीजन 7 को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। सुपरस्टार मोहनलाल द्वारा होस्ट...
मुंबई. कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) दर्शकों के पसंदीदा शोज में से एक है। इधर एक तरफ सलमान खान का शो बिग बॉस 19 खूब चर्चा में बना हुआ है तो दूसरी तरफ बिग बॉस मलयालम सीजन 7 को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। सुपरस्टार मोहनलाल द्वारा होस्ट किए जा रहे शो के हालिया एपिसोड़ में ऐतिहासिक पल देखने को मिला, क्योंकि शो में पहली बार एक लेस्बियन कपल ने सगाई की। अधिला और नूरा नाम की दो कंटेस्टेंट्स ने सबके सामने एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इज़हार किया और हमेशा साथ निभाने का वादा किया।
अधिला ने घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज
शो में अधिला ने सभी के सामने घुटनों पर बैठकर नूरा को गुलाब का फूल दिया। अधिला के चेहरे पर खुशी और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। इसके बाद उन्होंने नूरा को अंगूठी पहनाकर जीवन भर साथ रहने का वादा किया। इस रोमांटिक प्रपोजल के गवाह सिर्फ बिग बॉस हाउस के बाकी सदस्य ही नहीं, बल्कि लाखों दर्शक भी बने। जैसे ही अंगूठी एक्सचेंज हुई, घर के सदस्यों ने तालियों और खुशियों के साथ इस यादगार पल को सेलिब्रेट किया।

कानूनी लड़ाई से भी जुड़ी है अधिला-नूरा की कहानी
अधिला और नूरा का रिश्ता सिर्फ रियलिटी शो तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में एक बड़ी मिसाल भी है। दोनों पहले भी अपने रिश्ते के लिए कानूनी जंग लड़ चुकी हैं। जब उनके परिवारों को उनके रिश्ते की सच्चाई पता चली थी, तो नूरा को परिवार ने हाउस अरेस्ट कर लिया था। उस कठिन समय में अधिला ने केरल हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया और अपने प्यार व रिश्ते की आज़ादी के लिए लड़ाई लड़ी थी।
बिग बॉस के ऐतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक लेस्बियन कपल ने नेशनल टीवी पर सगाई की हो। यह पल सिर्फ शो के लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए भी एक बड़ी मिसाल माना जा रहा है। अधिला और नूरा की ये सगाई दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए दर्ज हो गई है।