Edited By suman prajapati, Updated: 21 Jan, 2025 01:41 PM
'आम जहे मुंडे', 'सब फड़े जाणगे' और 'ले चक मैं आ गया' जैसे गानों के लिए मशहूर सिंगर परमिश वर्मा यूं तो अपनी गायकी के लिए चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस वक्त वह अलग ही वजह को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। परमिश वर्मा ने हाल ही में नई 'लेम्बोर्गिनी' खरीदी...
मुंबई. 'आम जहे मुंडे', 'सब फड़े जाणगे' और 'ले चक मैं आ गया' जैसे गानों के लिए मशहूर सिंगर परमिश वर्मा यूं तो अपनी गायकी के लिए चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस वक्त वह अलग ही वजह को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। परमिश वर्मा ने हाल ही में नई 'लेम्बोर्गिनी' खरीदी है, जिसका एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फैंस सिंगर को इस नई कार के लिए खूूब बधाइयां दे रहे हैं।
नई कार का वीडियो शेयर करते हुए परमिश वर्मा ने कैप्शन में लिखा, 'भगवान दिल की आवाज सुनते हैं।' कक्षा के बाहर दीवार की ओर मुंह करके खड़ा होकर, अपने हाथ ऊपर उठाए, बच्चा लगातार बोलता रहा और भगवान को अपने सपनों का दर्शक बनाता रहा। वह हर दिन आता रहा, सपने बताता रहा, और कभी नहीं रुका। आज एक सपना सच हो गया और यह दिन आपके बिना नहीं आ सकता था, मैं अपने प्रशंसकों से कह रहा हूं कि सपने देखें। या फिर वे मुझे मेरे सपने साकार होते हुए दिखा रहे हैं?'
वीडियो में सिंगर को 'लेम्बोर्गिनी' खरीदने के बाद अपनी मां, पिता और भाई को गले लगाते हुए देखा जा सकता है। इसके साथ ही स्टार्स और फैंस सिंगर को इस वीडियो पर बधाइयां दे रहे हैं।
एक्टर जगजीत संधू ने लिखा, 'अरे क्या लेकर आए चंद्रया, बहुत-बहुत बधाई, झूठ बोलकर चले जाओ।' इसके अलावा, जस्सी गिल और दिलप्रीत ढिल्लों जैसे कई अन्य सितारों ने भी गायक को उनकी नई खरीदी गई 'लेम्बोर्गिनी' के लिए बधाई दी।
सिंगर की खरीदी गई नई 'लेम्बोर्गिनी' की बात करें तो इसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है।