लता मंगेशकर के जन्मदिन पर जानिए उनकी जिंदगी के अनसुने किस्से

Edited By Konika, Updated: 28 Sep, 2017 11:51 AM

lata mangeshkar birthday special

बॉलीवुड की फेमस सिंगर स्वर कोकिला लता मंगेशकर का आज बर्थडे है।

मुंबई: बॉलीवुड की फेमस सिंगर स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का आज बर्थडे है। वह आज 88 साल की हो चुकी हैं। लता जी का जन्म 28 सितंबर, 1929 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था। उनके पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर रंगमंच के कलाकार और गायक थे।

PunjabKesari, lata mangeshkar image, लता मंगेशकर फोटो

लता जी को बचपन से ही गाने का शौक था और म्यूजिक में उनकी दिलचस्पी भी शुरू से ही थी। लता ने 13 साल की उम्र में पहली बार 1942 में आई मराठी फिल्म ‘पहली मंगलागौर’ में गाना गाया। हिंदी फिल्मों में उनकी एंट्री 1947 में फिल्म ‘आपकी सेवा’ से हुई। वो अब तक करीब 30 हजार से ज्यादा गाने गा चुकी हैं। आज हम आपको लताजी की लाइफ से जुड़े कुछ किस्से बताने जा रहे है। 

PunjabKesari, lata mangeshkar picture, लता मंगेशकर फोटो

लता मंगेशकर से जुड़ी बातें  

1. 1962 में जब लता 32 साल की थी तब उन्हें स्लो प्वॉइजन दिया गया था। लता की बेहद करीबी पद्मा सचदेव ने इसका जिक्र अपनी किताब ‘ऐसा कहां से लाऊं’ में किया है। जिसके बाद राइटर मजरूह सुल्तानपुरी कई दिनों तक उनके घर आकर पहले खुद खाना चखते, फिर लता को खाने देते थे। हालांकि, उन्हें मारने की कोशिश किसने की, इसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया।

PunjabKesari, lata mangeshkar image, लता मंगेशकर फोटो

2. लता जी के पिता दीनानाथ मंगेशकर मराठी थिएटर का जाना माना नाम थे। गोवा में आम और काजू के बागानों के अलावा उन्होंने 2 लाख रुपए में एक पहाड़ भी खरीदा था। इरादा तो था पुर्तगालियों से पूरा ‘गोवा’ खरीदने का लेकिन वक्त ने करवट बदली और दीनानाथ को नशे की लत लग गई, जिसका असर घर की माली हालत पर भी पड़ा। इसके बाद लता जी को कम उम्र में ही काम करना पड़ा।

PunjabKesari, lata mangeshkar photo, लता मंगेशकर इमेज

3. लता जी की फेवरेट सिंगर कोई इंडियन नहीं, बल्कि मिस्र की सिंगर उम्म कुलसुम (Umm Kulthum) हैं।

PunjabKesari, lata mangeshkar pic, लता मंगेशकर फोटो

4. मधुबाला मानती थीं कि लता की आवाज उन पर खूब जंचती है, इसलिए वो अपने हर कॉन्ट्रैक्ट में ये शर्त रखती थीं कि उनके लिए लता ही प्लेबैक करें। हालांकि लता का मानना था कि उनकी आवाज सायरा बानो पर ज्यादा अच्छी लगती है।

PunjabKesari, lata mangeshkar image,asha bhosle image, लता मंगेशकर फोटो, आशा भोसले फोटो

5. लता ने करीब 10 फिल्मों में एक्टिंग की है, जिनमें ‘बड़ी मां’ (1945), ‘जीवन यात्रा’ (1946) और ‘मंदिर’ (1948) जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।

PunjabKesari, lata mangeshkar image,asha bhosle image, लता मंगेशकर फोटो, आशा भोसले फोटो

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!