बेटी संग डिनर डेट पर निकलीं Kylie Jenner, शाॅर्ट ड्रेस और फर कोट में स्टाइलिश लगी हसीना
Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Jan, 2025 04:56 PM
Kylie Jenner को अक्सर अपनी फैमिली के साथ आउटिंग करते देखा गया है। शनिवार रात को Kylie Jenner बेटी स्टॉर्मी का हाथ थाम एस्पेन में डिनर करने पहुंची। 27 वर्षीय बिजनेसवुमन ब्लैक शाॅर्ट ड्रेस और फर कोट में स्टाइलिश लगी।
लंदन: Kylie Jenner को अक्सर अपनी फैमिली के साथ आउटिंग करते देखा गया है। शनिवार रात को Kylie Jenner बेटी स्टॉर्मी का हाथ थाम एस्पेन में डिनर करने पहुंची। 27 वर्षीय बिजनेसवुमन ब्लैक शाॅर्ट ड्रेस और फर कोट में स्टाइलिश लगी।
काइली ने इस आउटफिट को शीयर टाइट्स के साथ एक्सेसराइज़ किया और चमकदार हील्स पहनकर पेयर की थी।
वह इस लुक में बेहद स्टाइलिश लग रही थीं। उनकी बेटी स्टॉर्मी सिल्वर पैडेड जैकेट में बेहद प्यारी लग रही थी। तस्वीरों में वह मां का हाथ थामें थीं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।