वो जल्द ठीक हो जाएं.. सारे गिले शिकवे भूल मामा गोविंदा के लिए चिंतित हुए कृष्णा अभिषेक, कल हाल जानने हॉस्पिटल पहुंची थी पत्नी कश्मीरा

Edited By suman prajapati, Updated: 02 Oct, 2024 10:21 AM

krushna abhishek worried for his uncle govinda and prayed for him

हिंदी फिल्मों के दिग्गज एक्टर मंगलवार सुबह गोली लगने के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि, डॉक्टर्स ने उनके पैर से गोली निकाल दी है और अब वो खतरे से बाहर है। ऐसे में शुभचिंतक अभी भी एक्टर के जल्द ठीक होने के दुआ कर रहे हैं। इसी बीच गोविंदा के...

बॉलीवुड तड़का टीम. हिंदी फिल्मों के दिग्गज एक्टर मंगलवार सुबह गोली लगने के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि, डॉक्टर्स ने उनके पैर से गोली निकाल दी है और अब वो खतरे से बाहर है। ऐसे में शुभचिंतक अभी भी एक्टर के जल्द ठीक होने के दुआ कर रहे हैं। इसी बीच गोविंदा के भांजे व स्टैंड अप कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने सारे गिले शिकवे भूला मामा के लिए चिंता जाहिर की और उनके जल्द ठीक होने की कामना भी की है।

 

कृष्णा अभिषेक ने मामा के लिए चिंता जाहिर करते  और उनका हेल्थ अपडेट देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, मामा अब बेहतर महसूस कर रहे हैं। आप सभी की प्रार्थनाओं और प्यार के लिए धन्यवाद। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। भगवान दयालु हैं। कृपया आप सभी प्रार्थनाएं करते रहें।

 

बॉलीवुड सुपरस्‍टार गोविंदा मुंबई के क्रिटी केयर अस्‍पताल में भर्ती हैं। उन्‍हें सुबह-सुबह पैर में गोली लगने के कारण भर्ती किया गया है। सर्जरी हो चुकी है और एक्‍टर की हालत अब स्‍थ‍िर है। इस बीच कश्‍मीरा शाह अपने मामा ससुर से मिलने अस्‍पताल पहुंची हैं। 


बता दें, गोविंदा के भांजे कृष्‍णा अभ‍िषेक इस वक्त ऑस्‍ट्रेलिया में हैं, जिस वजह से वह उन्हें मिलने हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाए, लेकिन यह खबर मिलते ही उनकी पत्नी कश्मीरा शाह अपने मामा ससुर का हाल जानने हॉस्पिटल पहुंची थीं।

मालूम हो, गोविंदा बीते दिन अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चलने के बाद घायल हो गए थे। यह हादसा उस समय हुआ जब वह जुहू स्थित अपने घर में लाइसेंसी बंदूक को साफ कर रहे थे, इसके बाद उन्हें तुरंत जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। गोविंदा को 48 घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा, इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!