किश्वर मर्चेंट ने बिग बॉस ओटीटी को बताया 'छी', शमिता शेट्टी को लेकर बोलीं- वह कितनी नकली हैं

Edited By suman prajapati, Updated: 27 Aug, 2021 04:39 PM

kishwer merchant furious at bigg boss ott and shamita shetty

बिग बॉस ओटीटी के घर से जीशान खान के बेघर होते ही घर में काफी हंगामा मच गया है। जीशान की प्रतीक सहजपाल और निशांत भट का साथ लड़ाई हुई थी तो ऐसे में लोग पूछ रहे हैं कि आखिर क्यों सिर्फ जीशान खान को ही घर से बाहर किया गया। वहीं एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट...

बॉलीवुड तड़का टीम. बिग बॉस ओटीटी के घर से जीशान खान के बेघर होते ही घर में काफी हंगामा मच गया है। जीशान की प्रतीक सहजपाल और निशांत भट का साथ लड़ाई हुई थी तो ऐसे में लोग पूछ रहे हैं कि आखिर क्यों सिर्फ जीशान खान को ही घर से बाहर किया गया। वहीं एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने भी शो के मेकर्स पर अपनी भड़ास निकाल दी है और इसके साथ ही शमिता शेट्टी पर भी अपनी राय दी है।

 

किश्वर मर्चेंट ने अपने ट्विटर पर निशांत भट और प्रतीक सहजपाल की ज़ीशान के साथ लड़ाई का एक वीडियो शेयर किया और लिखा- “छी निशांत और प्रतीक और छी बिग बॉस !!! #निराशाजनक ..जब उन्होंने टास्क की सारी संपत्तियां नष्ट कर दीं और झूठा आरोप लगाया... अब जीशान बाहर है और बाकी नहीं !!!' 


वहीं एक अन्य ट्वीट में किश्वर ने लिखा, 'निशांत एक सांप है.. प्रतीक ने झंडे तोड़े, वह चुप था.. बोर्ड को पूल में फेंक दिया, वह चुप था.. टास्क वो नहीं समझे तो तुम क्या समझे? टास्क करना या नाश करना?


वहीं, शुक्रवार के एपिसोड में राकेश बापट से किसी बात को लेकर शमिता रूठ जाती हैं। इस पर किश्वर ने कहा- "शमिता शेट्टी कितनी नकली है!!!"
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!