Edited By suman prajapati, Updated: 25 Sep, 2025 05:36 PM

हॉलीवुड रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। 44 वर्षीय किम बुधवार को न्यूयॉर्क सिटी में अपनी नई Skims x Nike कलेक्शन के लॉन्च इवेंट में पहुंचीं, जहां उनकी स्टाइलिश एंट्री ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। अब उनकी ये...
न्यूयॉर्क. हॉलीवुड रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। 44 वर्षीय किम बुधवार को न्यूयॉर्क सिटी में अपनी नई Skims x Nike कलेक्शन के लॉन्च इवेंट में पहुंचीं, जहां उनकी स्टाइलिश एंट्री ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। अब उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
किम ने इस मौके पर एक अनोखा ग्रे कलर का सी-थ्रू कैटसूट पहना, जिसमें उनका फिट फिगर बेहद ही कमाल का लगा। इस आउटफिट पर साइड्स में सफेद स्ट्राइप्स बनी, जिससे लुक को स्पोर्टी टच मिल रहा था।

किम ने अपने इस लुक को ग्रे प्वाइंटेड-टो हील्स और हेड बैंडाना के साथ पेयर किया, जो उनके पूरे मोनोक्रोमैटिक स्टाइल को और कम्प्लीट कर रहा था।

इवेंट के दौरान किम न सिर्फ अपने स्टाइल बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहीं। हाल ही में उन्होंने अपने एक्स-हसबैंड कान्ये वेस्ट पर टिप्पणी करके सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन इस बार उन्होंने अपने बिजनेस वेंचर पर ही फोकस रखा और ब्रांड की पब्लिसिटी को नए स्तर पर ले गईं।

न्यूयॉर्क के इस भव्य लॉन्च इवेंट में किम कार्दशियन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि चाहे वह फैशन हो या बिजनेस, हर जगह उनका दबदबा कायम रहता है।