Edited By suman prajapati, Updated: 07 Mar, 2023 04:36 PM
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को होली के पर्व पर एक महीना पूरा हो गया है। ऐसे में कपल के लिए यह डबल सेलिब्रेशन है। तो इस मौके पर कियारा ने अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को बधाई दी। फैंस कपल की इन तस्वीरों पर खूब...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को होली के पर्व पर एक महीना पूरा हो गया है। ऐसे में कपल के लिए यह डबल सेलिब्रेशन है। तो इस मौके पर कियारा ने अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को बधाई दी। फैंस कपल की इन तस्वीरों पर खूब प्यार बरसा रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
कियारा आडवाणी ने अपनी हल्दी सेरेमनी की फोटोज शेयर करते हुए फैंस को होली की शुभकामनाएं दी और लिखा, "मेरे और मेरे प्यार की ओर से आपको और आपके प्यारों को होली की मुबारकबाद।"
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सिड कियारा के गालों पर हल्दी लगी नजर आ रही है। दोनों अपने हाथों से एक दूसरे को प्यार से हल्दी लग रहे हैं और बेहद प्यारे पोज दे रहे हैं।
बता दें, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी पिछले महीने (7 फरवरी, 2023) को शादी के बंधन में बंधे थे। कपल की शादी राजस्थान में जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में धूमधाम से हुई थी, जिसमें दोनों के परिवार के अलावा कई सितारों ने भी शिरकत की थी।