Edited By suman prajapati, Updated: 14 Sep, 2025 06:18 PM

हॉलीवुड की मशहूर सुपरमॉडल और ‘द कार्दशियन’ रियलिटी शो स्टार केंडल जेनर ने न्यूयॉर्क फैशन वीक में अपने लुक से सबका ध्यान खींच लिया। वहीं, शनिवार शाम जब केंडल सिटी की सड़कों पर निकलीं, तो अपने अंदाज से सुर्खियां बटोरती नजर आईं। अब इस मौके की उनकी...
न्यूयॉर्क: हॉलीवुड की मशहूर सुपरमॉडल और ‘द कार्दशियन’ रियलिटी शो स्टार केंडल जेनर ने न्यूयॉर्क फैशन वीक में अपने लुक से सबका ध्यान खींच लिया। वहीं, शनिवार शाम जब केंडल सिटी की सड़कों पर निकलीं, तो अपने अंदाज से सुर्खियां बटोरती नजर आईं। अब इस मौके की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो इस दौरान उन्होंने एक टाइट-फिटिंग ग्रे प्लेड बॉडीकॉन मिडी ड्रेस पहनी, जो उनके टोन्ड फिगर को बखूबी फ्लॉन्ट कर रही थी। इस आउटफिट के साथ उन्होंने ओवल-शेप चश्मे लगाए और हाथ में एक छोटी सी ब्लैक क्लच कैरी की।

उनके इस ड्रेसिंग स्टाइल ने ऑफिस और पार्टी दोनों का फ्यूज़न पेश किया। केंडल ने अपने लुक को पूरा करने के लिए ब्लैक पेटेंट लेदर हाई हील पंप्स पहने, जो उनके पूरे लुक में बोल्डनेस का तड़का लगा रहे थे।

बात करें एक्ट्रेस के मेकअप और हेयरस्टाइल की, तो केंडल ने फुल ग्लैम मेकअप अपनाया, जिससे उनके शार्प फीचर्स और ज्यादा निखर कर सामने आए। उन्होंने अपने रेवेन ब्लैक बालों को स्लीक बैक बन में बांधकर क्लासी टच दिया।

शाम को उन्हें डाउनटाउन ट्राइबेका स्थित पेरिसियन रेस्टोरेंट ब्रासरी फूक्वेट्स से बाहर निकलते देखा गया, जहां हाथ में वह एक रेड वाइन ग्लास थामे दिखीं।
केंडल जेनर का यह लुक सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है।