Edited By suman prajapati, Updated: 02 Nov, 2020 02:17 PM
शो ''बिग बॉस 14'' में हर दिन नए उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। इस हफ्ते शो में नया ट्विस्ट आया है, जिससे फैंस काफी हैरान हो रहे हैं। इस हफ्ते घर से एक नहीं बल्कि दो-दो सदस्यों को बाहर हो जाएंगे। ''बिग बॉस'' से जुड़ी अपडेट देने वाले ''द खबरी'' के...
बॉलीवुड तड़का टीम. शो 'बिग बॉस 14' में हर दिन नए उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। इस हफ्ते शो में नया ट्विस्ट आया है, जिससे फैंस काफी हैरान हो रहे हैं। इस हफ्ते घर से एक नहीं बल्कि दो-दो सदस्यों को बाहर हो जाएंगे। 'बिग बॉस' से जुड़ी अपडेट देने वाले 'द खबरी' के मुताबिक कविता कौशिक और निशांत सिंह मलखानी के घर से बेघर हो जाएंगे।
'द खबरी' ने ट्वीट करते हुए लिखा, इस हफ्ते डबल इविक्शन में कविता कौशिक और निशांत सिंह मलखानी घर से बाहर हो जाएंगे। एक एलिमिनेशन ऑडियंस के वोटों के आधार पर किया जाना है। तो वहीं दूसरा एलिमिनेशन घरवालों की आपसी सहमति से किया जाएगा।
वहीं, सुनने में आया है कि जैस्मिन भसीन को भी घर से बेघर कर दिया गया है। मिड वीक में एली गोनी घर में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री लेंगे। एली टीवी के मशहूर कलाकर और जैस्मिन भसीन के करीबी दोस्त भी हैं।
बता दें एक हफ्ते पहले ही कविता कौशिक की बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी और उन्हें बहुत जल्द घर से बेघर कर दिया जाएगा।