Edited By suman prajapati, Updated: 14 Feb, 2025 04:54 PM
![karan johar s post for single people on valentine s day](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/14_47_594336572karan-johar-ll.jpg)
आज दुनिया भर में वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर जहां लवबर्ड्स एक दूजे पर अपना प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। वहीं, इस दिन पर बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने सिंगल लोगों के लिए एक मजेदार संदेश साझा किया है। करण ने एक हल्के-फुल्के अंदाज...
मुंबई. आज दुनिया भर में वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर जहां लवबर्ड्स एक दूजे पर अपना प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। वहीं, इस दिन पर बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने सिंगल लोगों के लिए एक मजेदार संदेश साझा किया है। करण ने एक हल्के-फुल्के अंदाज में बताया कि क्यों सिंगल लोग इस दिन के विजेता हैं।
करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "प्रिय सिंगल लोगों, आज ऐसा दिन है कि आप खुद को विजेता महसूस करें... आपके पास कोई बैग नहीं है, कोई ड्रामा नाटक नहीं है, और बहुत सारे विकल्प हैं कि क्या नहीं मनाना है। हैप्पी वैलेंटाइन डे।" फिल्ममेकर का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_53_584609545karan.jpg)
इससे पहले, करण जौहर ने अपनी फिल्म 'माइ नेम इज खान' के 15 साल पूरे होने पर भी एक पोस्ट साझा किया था। करण ने फिल्म का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "इस फिल्म को रिलीज हुए 15 साल हो गए हैं, फिर भी इसकी भावनाएं पहले की तरह ही मजबूत हैं।" करण के इस पोस्ट ने फिल्म के प्रशंसकों को फिर से शाहरुख खान और काजोल की जबरदस्त जोड़ी की याद दिला दी।